सरायकेला: राजनगर थाना क्षेत्र में चाईबासा मुख्य मार्ग से तेलाई के समीप आज सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई. व्यक्ति मुसाबनी के बानालोपा ग्राम का निवासी था. वह पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर एक विद्यालय में शिक्षक थे. शनिवार की शाम छुट्टी में अपने घर मुसाबनी आया था.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में बन रहा है राष्ट्रीय स्तर का किचन, 1 लाख बच्चों को मिलेगा भोजन
वहीं आज सुबह वापस मनोहरपुर जाने के दौरान राजनगर थाना क्षेत्र के तेलाई के मुख्य मार्ग पर ओवरटेक करने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक कार से शिक्षक की बाइक टकरा गई. कार ने मोटरसाइकिल को लगभग 50 फीट तक घसीटा. मोटरसाइकिल सवार को गंभीर चोटें आईं. जिसके बाद 108 एंबुलेंस की सहायता से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया.