ETV Bharat / state

बगीचे में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - शव

साहिबगंज के जिरवाबड़ी थाना क्षेत्र के छोटी सोलबंध गांव में एक शख्स का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है की किसी के साथ मारपीट के दौरान उसकी हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

युवक का मिला शव
author img

By

Published : May 25, 2019, 11:57 AM IST

साहिबगंज: जिरवाबड़ी थाना क्षेत्र के छोटी सोलबंध गांव में एक अज्ञात शव मिला है. ग्रामीणों ने जिरवाबड़ी थाना को सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची.

युवक का मिला शव

हत्या की आशंका
ग्रामीणों का कहना है कि इसके पास से भागलपुर पीरपैंती से आसनसोल तक का टिकट मिला है. टिकट से मालूम चलता है कि युवक पीरपैंती का रहने वाला है. ग्रामीणों ने कहा कि अंदेशा है कि किसी से मारपीट हुई है और इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- झरिया के इस इलाके में नहीं है पानी, लोग बूंद-बूंद के लिए लाइन में रहते हैं खड़े

पुलिस जांच में जुटी
जिरवाबड़ी थाना के एएसआई ने कहा कि मामला हत्या का लग रहा है. सिर पर जख्म के निशान हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

साहिबगंज: जिरवाबड़ी थाना क्षेत्र के छोटी सोलबंध गांव में एक अज्ञात शव मिला है. ग्रामीणों ने जिरवाबड़ी थाना को सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची.

युवक का मिला शव

हत्या की आशंका
ग्रामीणों का कहना है कि इसके पास से भागलपुर पीरपैंती से आसनसोल तक का टिकट मिला है. टिकट से मालूम चलता है कि युवक पीरपैंती का रहने वाला है. ग्रामीणों ने कहा कि अंदेशा है कि किसी से मारपीट हुई है और इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- झरिया के इस इलाके में नहीं है पानी, लोग बूंद-बूंद के लिए लाइन में रहते हैं खड़े

पुलिस जांच में जुटी
जिरवाबड़ी थाना के एएसआई ने कहा कि मामला हत्या का लग रहा है. सिर पर जख्म के निशान हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Intro:अज्ञात शव मिलने से ग्रामीणों की उमड़ी भीड़, घटना स्थल पुलिस कर रही है मामले की जांच, हत्या की हुई पुष्टि।
स्टोरी-साहिबगंज-- जिरवाबड़ी थाना अन्तगर्त छोटी सोलबंध गॉव में एक अज्ञात शव मिला। पहचान के लिए ग्रामीणों की उमड़ी भीड़ लेकिन अज्ञात शव के पहचान नहीं हो सकी। ग्रामीणों द्वारा जिरवाबड़ी थाना को खबर और घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में भिड़ गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि इसके पास से भागलपुर पीरपैंती से आसनसोल तक का टिकट देखा गया है टिकट से मालूम चलता है कि या युवक पीरपैंती का रहने वाला है सुबह तक टिकट रेल पटरी के पास देखा गया था लेकिन टिकट नहीं मिल रहा। ग्रामीणों का कहना है कि सुगंधा के बगीचा में काफी उठापटक का निशान खेतों में देखा जरा ऐसा लगता है की युवक भागने का प्रयास काफी हद तक किया है लेकिन हत्यारों ने इसका हत्या कर अर्धनग्न करके खेत में छोड़ दिया।
जिरवाबड़ी थाना के एएसआई ने कहा कि मामला हत्या का है सर में जख्म है 26 वर्षीय अज्ञात युवक की पहचान नही हो सकी है ।मामला की तफ्तीश की जा रही है।
byte_ एएसआई, जिरवाबड़ी थाना,साहिबगंज


Body:अज्ञात शव मिलने से ग्रामीणों की उमड़ी भीड़, घटना स्थल पुलिस कर रही है मामले की जांच, हत्या की हुई पुष्टि।
स्टोरी-साहिबगंज-- जिरवाबड़ी थाना अन्तगर्त छोटी सोलबंध गॉव में एक अज्ञात शव मिला। पहचान के लिए ग्रामीणों की उमड़ी भीड़ लेकिन अज्ञात शव के पहचान नहीं हो सकी। ग्रामीणों द्वारा जिरवाबड़ी थाना को खबर और घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में भिड़ गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि इसके पास से भागलपुर पीरपैंती से आसनसोल तक का टिकट देखा गया है टिकट से मालूम चलता है कि या युवक पीरपैंती का रहने वाला है सुबह तक टिकट रेल पटरी के पास देखा गया था लेकिन टिकट नहीं मिल रहा। ग्रामीणों का कहना है कि सुगंधा के बगीचा में काफी उठापटक का निशान खेतों में देखा जरा ऐसा लगता है की युवक भागने का प्रयास काफी हद तक किया है लेकिन हत्यारों ने इसका हत्या कर अर्धनग्न करके खेत में छोड़ दिया।
जिरवाबड़ी थाना के एएसआई ने कहा कि मामला हत्या का है सर में जख्म है 26 वर्षीय अज्ञात युवक की पहचान नही हो सकी है ।मामला की तफ्तीश की जा रही है।
byte_ एएसआई, जिरवाबड़ी थाना,साहिबगंज


Conclusion:फ़7त7फ़8फ़8ग8ग8
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.