साहिबगंज: राजमहल थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन के किनारे एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की पहचान 25 साल के तुषार मंडल के रूप में हुई है. वह तीनपहाड़ के निचला टोला का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार, तुषार मंडल सोमवार को अपने ननिहाल राजमहल घूमने पहुंचा था. उसने बताया अपनी मां कहा था कि वह शाम तक तीनपहाड़ वापस लौट जाएगा. राजमहल से तीनपहाड़ की दूरी करीब 15 किमी होगी. लेकिन जब शाम को वह घर नहीं लौटा तो परिजनों से उसे फोन करने की कोशिश की. लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ बता रहा था. उसके ननिहाल में भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह कहां है. ऐसे में उसके परिजन परेशान हो गए और उसके बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश करते रहे.
इस बीच सुबह कुछ लोगों ने रेलवे की पटरी के किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. देखने से ऐसा लग रहा था जैसे युवक की हत्या धारदार हथियार से कर रेलवे ट्रैक के बगल में फेंक दिया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं शव की पहचान कर इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी.
तुषार की हत्या की जानकारी मिलते ही पूरे घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. कहा जा रहा है कि तुषार मंडल अपने माता पिता का एकलौता बेटा था. उसके पिता रंजीत पंडाल बनाने का काम करते थे, तुषार भी उनके काम की देखरेख किया करता था.
वहीं, राजमहल थाना की पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही दुमका से खोजी कुत्ते को बुलाया जा रहा है, ताकि आरोपी तक पहुंचने में मदद मिल सके. थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
गुमला में फायरिंग, पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या
बर्थडे पार्टी में नाबालिग की उसके ही दोस्तों ने तलवार से गोदकर कर दी हत्या, सभी आरोपी फरार
कलियुगी पुत्र ने पिता को मौत के घाट उतारा, मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से काट डाला
गुमला में फायरिंग, पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या