ETV Bharat / state

साहिबगंज: मोरंग नदी के तेज बहाव में बहा एक युवक, तलाश जारी - जोहार झारखण्ड न्यूज़ लाइव टुडे

साहिबगंज में मूसलाधार बारिश के बाद मोरंग नदी के तेज बहाव में एक युवक बह गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

young man drowned in flood in sahibganj
युवक
author img

By

Published : May 28, 2021, 9:47 PM IST

साहिबगंज: जिले में गुरुवार से हुई मूसलाधार बारिश के बाद बोरियो प्रखंड के मोरंग नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रही है. नदी के तेज बहाव में शुक्रवार सुबह एक युवक बहकर लापता हो गया है. फिलहाल, उसकी तालाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- cyclone yaas: चक्रवाती तूफान यास की चपेट में आया ट्रक, लोगों ने डूबने से बचाया

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, हरिजन टोला निवासी काशिम अंसारी के 15 वर्षीय पुत्र जावेद अंसारी अपने मित्रों के साथ मोरंग नदी पुल नदी का जलस्तर देखने आया था. इसी दौरान मित्रों के साथ नहाने के लिए पानी में कूद गया. जिसके बाद साथ में कूदे मित्र तैर कर बाहर आ गए. वहीं जाबेद अंसारी तेज बहाव में बह गया. जिसके बाद परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली.

परिजनों को जानकारी मिलते ही मोरंग नदी पहुंच कर काफी खोजबीन की लेकिन तेज बहाव और जलस्तर अधिक होने के कारण कही पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने बताया कि जाबेद सफेद रंग का जींस पहना हुआ है. जाबेद के मित्रों के अनुसार जावेद को ठीक से तैरना नहीं आता था. अभी तक जाबेद का कहीं पता नहीं चला है. खोजबीन जारी है. वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

साहिबगंज: जिले में गुरुवार से हुई मूसलाधार बारिश के बाद बोरियो प्रखंड के मोरंग नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रही है. नदी के तेज बहाव में शुक्रवार सुबह एक युवक बहकर लापता हो गया है. फिलहाल, उसकी तालाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- cyclone yaas: चक्रवाती तूफान यास की चपेट में आया ट्रक, लोगों ने डूबने से बचाया

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, हरिजन टोला निवासी काशिम अंसारी के 15 वर्षीय पुत्र जावेद अंसारी अपने मित्रों के साथ मोरंग नदी पुल नदी का जलस्तर देखने आया था. इसी दौरान मित्रों के साथ नहाने के लिए पानी में कूद गया. जिसके बाद साथ में कूदे मित्र तैर कर बाहर आ गए. वहीं जाबेद अंसारी तेज बहाव में बह गया. जिसके बाद परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली.

परिजनों को जानकारी मिलते ही मोरंग नदी पहुंच कर काफी खोजबीन की लेकिन तेज बहाव और जलस्तर अधिक होने के कारण कही पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने बताया कि जाबेद सफेद रंग का जींस पहना हुआ है. जाबेद के मित्रों के अनुसार जावेद को ठीक से तैरना नहीं आता था. अभी तक जाबेद का कहीं पता नहीं चला है. खोजबीन जारी है. वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.