साहिबगंज: बरहेट प्रखंड के बरमसिया गांव में जमीन विवाद में हुए झड़प में एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन शव को लेकर बरमसिया सड़क को जाम कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मौके पर बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया.
ये भी पढ़ें- रांची में आदिवासी लोहरा समाज के केंद्रीय समिति की बैठक, आप भी जानें किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा
दरअसल, 5 मार्च को हुए मारपीट मामले में घायल अरशद अंसारी रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने बरमसिया गांव के पास बरहेट और बरहरवा हाइवे को जाम कर दिया. परिजनों ने मांग रखा कि इस मामले में सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करें और साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा दें. इस मामले में गंभीर रूप से घायल पिता कुतुबुद्दीन अंसारी का इलाज चल रहा है. इधर थाना प्रभारी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.