साहिबगंज: कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन है और ऐसे में किसानों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन 20 अप्रैल से मिली छूट के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि अब उनके अनाज खेतों में नहीं सड़ेंगे.
लॉकडाउन-2 में किसानों को राहत मिलने से अब आस जगी है कि बहुत जल्द खेत से अनाज कटकर घर में चला जाएगा. क्योंकि मजदूर नहीं मिलने से पहले से गेहूं की कटाई नहीं हुई है और गेहूं पककर खेत में झड़ने लगा है. लेकिन सरकार के इस नए नियम से राहत जरूर मिली है. ऐसा ही नजारा दियारा क्षेत्र में देखने को मिला. जहां खेत में लगा मजदूर सोशल डिस्टेंस बनाकर काम करने में जुट चुके हैं. मजदूर वर्ग के लोग गेहूं काटने के लिए दियरा क्षेत्र में कूच करने लगे हैं, किसानों को इस नियम से खुशी मिली है.
ये भी पढ़ें- टीपीसी का सब जोनल कमांडर अनूप उर्फ बलिंदर गिरफ्तार, कई घटनाओं में थी पुलिस को तलाश
इस बारे में किसानों का कहना है कि पहले मजदूर नहीं मिलता था जिससे परेशानी होती थी. अकेले काट नहीं पाते थे लेकिन अब मजदूर मिलने लगा है और सोशल डिस्टेंस बनाकर गेंहू कटवाया जा रहा है. इस नए नियम से हम सभी किसानों को राहत मिली है, अब पुलिस-प्रशासन का भी भय नहीं है. आशा है बहुत जल्द गेहूं कटवाकर घरों में पहुंचेगा.