साहिबगंज: अक्टूबर महीने में अलग-अलग स्थानों पर सामूहिक दुष्कर्म के दो मामले सामने आए हैं. इसके अलावा जिले के अन्य थानों में रोजाना महिला उत्पीड़न से संबंधित मामले आते रहते हैं. इसको लेकर पुलिस प्रशासन रुख कड़ा कर लिया है. विभाग ने महिला पुलिस शिकायत कोषांग व्हाट्सएप नंबर(9470591084) जारी किया है. इस पर महिलाएं और पुलिस से मदद ले सकती हैं. साथ ही व्हाट्सएप नंबर पर जागरूक भी किया जाएगा.
जिले में पुलिस कप्तान के नेतृत्व में कमिटी बनाई गई है, जो स्कूल-कॉलेज की लड़कियों से मिलकर जागरूक करने का काम कर रही है. उन्हें कानून की जानकारी दी जा रही है. सभी लड़कियों को वर्तमान में हो रही घटनाओं से अवगत कराया जा रहा है. यदि किसी पर उन्हें शक है तो व्हाट्सएप नंबर से पुलिस को जानकारी देकर मदद ले सकेंगी या शक्ति एप से जानकारी दे सकेंगी.
ये भी पढ़े- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस कोटे के मंत्रियों ने दीं विजयादशमी की शुभकामनाएं
एसपी ने कहा कि राज्य और जिले में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट हुई है. सभी पदाधिकारियों को टास्क दिया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाकर लड़कियों और महिलाओं को जागरूक करें. लड़कियों को किस तरह अपने आप को सुरक्षित रखना है, इसके लिए व्हाट्सएप और शक्ति एप के बारे में बताया जा रहा है.