साहिबगंजः राजकीय माघी मेला के अवसर पर जिला प्रशासन ने गंगा स्पोर्ट्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान खास कर युवा वर्ग के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. आने वाले लोग वाटर स्पोर्ट्स में बिल्कुल फ्री में गंगा विहार पार्क में गंगा विहार का आनंद ले रहे हैं. इस गंगा स्पोर्ट्स में चार प्रकार का गेम हो रहा है. इस इवेंट का आयोजन12 से 15 फरवरी तक होगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड आजः 14 फरवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
वहीं, लड़कियां भी सेफ्टी किट पहनकर वाटर स्पोर्ट्स का खूब आनंद उठा रही है. वहीं, इस इवेंट में सुरक्षा का खास इंतजाम देखा जा रहा है. वाटर स्पोर्ट्स में भाग लेने वाले लोगों को सेफ्टी किट पहना कर उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है. यह इवेंट सुबह के 9 बजे से शुरू होकर शाम के 3:00 बजे तक होता है.
वाटर स्पोर्ट्स कोच का कहना है कि यह गेम भारत सरकार की ओर से रजिस्टर्ड है. इसमें जो भी चालक है सभी ट्रेंड हैं. चार प्रकार का वाटर स्पोर्ट्स किया जा रहा है. राइट स्पीड, बोट सोफा, राइट वेब बॉडी गेम का इस इवेंट में युवा खूब आनंद उठा रहे हैं. लोगों की काफी भीड़ है लोग अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी बारी का इंतजार कर गेम में भाग ले रहे हैं.
बता दें कि जिला में पहली बार वाटर स्पोर्ट्स गेम हो रहा है. इस गेम को देखने के लिए गंगा घाटों पर राजमहल के उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बहुत लोग डर से बोट पर नहीं चल रहे हैं तो कुछ निडर होकर वाटर स्पोर्ट का मजा ले रहे हैं.