ETV Bharat / state

साहिबगंज में गहराने लगा जल संकट, नहीं हो रही नलकूपों की मरम्मत - Water crisis

साहिबगंज में खराब पड़े नलकूपों की मरम्मत के लिए करीब 29 लाख का आवंटन मिला था. समय पर टेंडर फाइनल न होने के चलते कार्य न होने पर 31 मार्च को सरेंडर कर दिया गया है.

Water crisis started in Sahibganj
साहिबगंज में गहराने लगा जल संकट
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 8:47 PM IST

साहिबगंज: गर्मी के दस्तक देते ही जिले के कुछ इलाकों में जल संकट गहराने लगा है. खासकर पहाड़ी इलाकों में ग्रामीणों को अभी से पानी की परेशानी शुरू हो चुकी है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से इन इलाकों में खराब नलकूपों की मरम्मत करना भी अब कठिन हो गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड के मनरेगा मजदूरों को मिलेगा 225 रुपए पारिश्रमिक, 27 रुपए बढ़ी मजदूरी

नलकूपों की मरम्मत बंद

साहिबगंज में खराब पड़े नलकूपों की मरम्मत के लिए करीब 29 लाख का आवंटन मिला था. समय पर टेंडर फाइनल नहीं होने के चलते कार्य नहीं हो पाया और 31 मार्च को सरेंडर कर दिया गया है. इसके लिए विभागीय स्तर पर तीन बार टेंडर निकला गया था. हालांकि, तकनीकी कारणों से टेंडर नहीं हो सका है.

विभाग के अनुसार, जिले में कुल 14 हजार 691 नलकूपों में से करीब 2 हजार 709 नलकूप विभिन्न कारणों से बंद हैं. कुछ में मामूली तकनीकी खराबी है, कुछ का पाइप बदलना है तो कुछ पानी का लेयर घटने से बंद है. यानी जिले में अभी करीब 11 हजार 982 नलकूप चालू हालत में हैं.


पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार एडमिन ने बताया कि विभाग को फिर से आवंटन उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया जाएगा. फंड मिलने के बाद टेंडर कर बंद नलकूपों को चालू करा दिया जाएगा.

साहिबगंज: गर्मी के दस्तक देते ही जिले के कुछ इलाकों में जल संकट गहराने लगा है. खासकर पहाड़ी इलाकों में ग्रामीणों को अभी से पानी की परेशानी शुरू हो चुकी है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से इन इलाकों में खराब नलकूपों की मरम्मत करना भी अब कठिन हो गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड के मनरेगा मजदूरों को मिलेगा 225 रुपए पारिश्रमिक, 27 रुपए बढ़ी मजदूरी

नलकूपों की मरम्मत बंद

साहिबगंज में खराब पड़े नलकूपों की मरम्मत के लिए करीब 29 लाख का आवंटन मिला था. समय पर टेंडर फाइनल नहीं होने के चलते कार्य नहीं हो पाया और 31 मार्च को सरेंडर कर दिया गया है. इसके लिए विभागीय स्तर पर तीन बार टेंडर निकला गया था. हालांकि, तकनीकी कारणों से टेंडर नहीं हो सका है.

विभाग के अनुसार, जिले में कुल 14 हजार 691 नलकूपों में से करीब 2 हजार 709 नलकूप विभिन्न कारणों से बंद हैं. कुछ में मामूली तकनीकी खराबी है, कुछ का पाइप बदलना है तो कुछ पानी का लेयर घटने से बंद है. यानी जिले में अभी करीब 11 हजार 982 नलकूप चालू हालत में हैं.


पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार एडमिन ने बताया कि विभाग को फिर से आवंटन उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया जाएगा. फंड मिलने के बाद टेंडर कर बंद नलकूपों को चालू करा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.