ETV Bharat / state

Sahibganj News: भीषण गर्मी में पहाड़िया क्षेत्रों में गहराया जल संकट, 235 गांवों में टैंकर के जरिए पहुंचाया जा रहा पानी - jharkhand news

साहिबगंज जिले में पहाड़ पर बसे गांवों और टोलों में पानी की समस्या के बाद टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है. 235 पहाड़िया आदिवासियों के गांवों में जल संकट गहराया हुआ है.

sahibganj water crisis
sahibganj water crisis
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 9:11 AM IST

देखें वी़डियो

साहिबगंज: जिले में लगातार बढ़ते तापमान के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है. इस कारण पहाड़ पर बसे गांव और टोलों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसे देखते हुए उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देश के बाद पहाड़ पर बसे गांव और टोलों में टैंकर के माध्यम से पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Sahibganj Crime News: साहिबगंज पुलिस ने ईडी की पकड़ से फरार दाहू यादव के पिता को किया गिरफ्तार

साहिबगंज में 235 सुदूर पहाड़िया संथाल गांव हैं, जहां जलस्तर नीचे जा चुका है. इसके कारण कूप, झरना, जल स्रोत आदि सब सूख गए हैं. इन जगहों पर डीएमएफटी मद के तहत टैंकर के माध्यम से पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है. बता दें कि इन सभी गांवों में ग्रामीणों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में भी पानी की समस्या आ रही थी. इसी से निपटने के लिए टैंकर से अब पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. पीने के पानी का टैंकर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने उपायुक्त राम निवास यादव को धन्यवाद दिया और इस तपती गर्मी में पानी की व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन का आभार भी जताया है.

पिछले साल बारिश नहीं होने के कारण गहराया जल संकट: इस भीषण गर्मी में भूमिगत जल स्रोत लगातार नीचे चला जा रहा है. सबसे अधिक परेशानी पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के साथ हो रही है. अवैध पत्थर खदान में झरना बंद हो चुका है. थोड़ा बहुत कुंआ, तालाब में पानी था, वह भी नीचे चला गया है. बड़ी मुश्किल से आदिवासी महिलाएं बाल्टी में एक-एक लोटा पानी निकाल कर अपना काम चला रही हैं. पहाड़ों पर बसे गांवों में इसका प्रभाव सबसे अधिक देखने को मिल रहा है. पिछले साल बारिश नहीं होने की वजह से भी इस बार साहिबगंज में पेयजल को लेकर काफी समस्या उत्पन्न हो गई है. उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए डिमांड के हिसाब से टैंकर के माध्यम से सभी गांव में पानी उपलब्ध कराने का आदेश दिया है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

देखें वी़डियो

साहिबगंज: जिले में लगातार बढ़ते तापमान के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है. इस कारण पहाड़ पर बसे गांव और टोलों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसे देखते हुए उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देश के बाद पहाड़ पर बसे गांव और टोलों में टैंकर के माध्यम से पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Sahibganj Crime News: साहिबगंज पुलिस ने ईडी की पकड़ से फरार दाहू यादव के पिता को किया गिरफ्तार

साहिबगंज में 235 सुदूर पहाड़िया संथाल गांव हैं, जहां जलस्तर नीचे जा चुका है. इसके कारण कूप, झरना, जल स्रोत आदि सब सूख गए हैं. इन जगहों पर डीएमएफटी मद के तहत टैंकर के माध्यम से पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है. बता दें कि इन सभी गांवों में ग्रामीणों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में भी पानी की समस्या आ रही थी. इसी से निपटने के लिए टैंकर से अब पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. पीने के पानी का टैंकर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने उपायुक्त राम निवास यादव को धन्यवाद दिया और इस तपती गर्मी में पानी की व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन का आभार भी जताया है.

पिछले साल बारिश नहीं होने के कारण गहराया जल संकट: इस भीषण गर्मी में भूमिगत जल स्रोत लगातार नीचे चला जा रहा है. सबसे अधिक परेशानी पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के साथ हो रही है. अवैध पत्थर खदान में झरना बंद हो चुका है. थोड़ा बहुत कुंआ, तालाब में पानी था, वह भी नीचे चला गया है. बड़ी मुश्किल से आदिवासी महिलाएं बाल्टी में एक-एक लोटा पानी निकाल कर अपना काम चला रही हैं. पहाड़ों पर बसे गांवों में इसका प्रभाव सबसे अधिक देखने को मिल रहा है. पिछले साल बारिश नहीं होने की वजह से भी इस बार साहिबगंज में पेयजल को लेकर काफी समस्या उत्पन्न हो गई है. उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए डिमांड के हिसाब से टैंकर के माध्यम से सभी गांव में पानी उपलब्ध कराने का आदेश दिया है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.