साहिबगंजः राजमहल विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 77 पर सुबह 7 बजे से लगातार ईवीएम खराब होने की सूचना मिली. जिसके कारण मतदान करने आए मतदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
साहिबहंज में लगातार ईवीएम में खराबी आने की सूचना मिल रही. जिसे टेक्निकल टीम ठीक करने की पूरी कोशिश में जुटी हुई है. इसके बावजूद तीन बार ईवीएम खराब हो चुका है. जिसके कराण लोगों को लाइन में घंटों इंतजार करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- एसपी पोलिंग बूथों पर खुद कर रहे मॉनिटरिंग, कहा- भयमुक्त निकलें घरों से और वोटिंग करें
साहिबगंज जिला प्रशासन का दावा भी फेल होते नजर आया. जिला प्रशासन ने किसी भी ईवीएम को एक घंटे के अंदर ठीक करने का दावा किया था. लेकिन 11.30 बजे तक ईवीएम खराब होने की वजह से मतदाता बूथ से बैरंग घर लौटने को मजबूर दिखे.