साहिबगंज: साहिबगंज सर्किट हाउस में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब दो पक्ष के लोग सर्किट हाउस को थाना समझ कर न्याय की गुहार लगाने पहुंच (Villagers Reached Circuit House For Justice) गए. दरअसल, सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मंगलवार को सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. इसी दौरान कुछ ग्रामीण सर्किट हाउस पहुंचे. हालांकि मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड और पुलिस के जवानों ने लोगों को रोकना चाहा. लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे.
सर्किट हाउस में मौजूद कार्यकर्ताओं ने शोर-शराबा सुनकर बाहर निकले और पूरा माजरा जाना. इसके बाद मामले की जानकारी मंत्री को दी. जानकारी मिलते ही मंत्री आलमगीर आलम ने संबंधित थाना को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को अपने साथ थाना ले गई.
थाना समझकर न्याय की गुहार लगाने सर्किट हाउस पहुंच गए थे ग्रामीणः इस मामले को लेकर रांगा थाना क्षेत्र के चंडोला पहाड़ निवासी विष्णु मालतो ने बताया कि उनके ही गांव के रहने वाले बड़ा सुकरा मालतो धारदार हथियार लेकर उनके घर में घुस गया और मुझे जान से मारने का प्रयास (Fight In Sahibganj)किया. लोगों ने मामले में बीचबचाव किया. इसके बाद परिवार के अन्य लोगों की मदद से बड़ा सुकरा मालतो को पकड़ कर बांधा गया. विष्णु मालतो ने बताया कि उसे कुछ लोगों ने बता दिया था कि सर्किट हाउस में ही थाना है, इसलिए थाना समझकर सर्किट हाउस पहुंच गए.
विष्णु मालतो का बेटा दो माह से है लापताः वहीं रस्सी से बंधा बड़ा सुकरा मालतो ने बताया कि उसका बेटा लापता है, इसमें विष्णु मालतो का हाथ है. इसलिए मैं मारने के लिए इनके घर में घुसा था. बताया कि पिछले दो महीने से मेरा बेटा राजेश मालतो लापता है. इस बात को लेकर रांगा थाना में शिकायत भी दर्ज कराई गई है, लेकिन आज तक उनके बेटे का कुछ भी पता नहीं चल सका है. बड़ा सुकरा मालतो ने बताया कि उसे शक है कि विष्णु मालतो ने ही उसके बेटे को मार दिया है. इसी बात को लेकर उसके घर पूछताछ को गए थे.
मारपीट मामले में जांच में जुटी पुलिसः वहीं मामले में थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि क्षेत्र के चंदोला पहाड़ पर दो पक्षों में मारपीट का मामला है. पता चला कि उन लोगों को किसी ने गलत जानकारी दी थी कि सर्किट हाउस में ही थाना है. इसलिए वहां चले गए थे. जहां रांगा थाना से गाड़ी भेज कर उन लोगों को रांगा थाना मंगवा लिया गया. फिलहाल रांगा थाना क्षेत्र की पुलिस मारपीट मामले के अनुसंधान में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.