ETV Bharat / state

योजना का शिलान्यास करने पहुंचे थे विधायक जी, ग्रामीणों ने किया विरोध तो बैरंग वापस पड़ा लौटना - राजमहल

साहिबगंज के सरकंडा गांव में एक योजना को शिलान्यास के लिए विधायक अनंत ओझा पहुंचे. लेकिन ग्रामीणों ने इस कदर विरोध किया कि, विधायक जी को बिना शिलान्यास किए ही लौटना पड़ा.

author img

By

Published : Feb 3, 2019, 12:46 PM IST

साहिबगंजः जिले के सरकंडा गांव में एक योजना को शिलान्यास के लिए विधायक अनंत ओझा पहुंचे. लेकिन ग्रामीणों ने इस कदर विरोध किया कि, विधायक जी को बिना शिलान्यास किए ही लौटना पड़ा.

दरअसल सरकंडा गांव की 50 एकड़ जमीन निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पानी में डूबी रहती है. जिससे वहां के किसान खेती नहीं कर पाते, और वो पलायन को मजबूर हैं. लोगों की समस्या को देखते हुए विधायक निधि से बनने वाली पक्की नाली के शिलान्यास के लिए विधायक अनंत ओझा सरकंडा गांव पहुंचे थे. लेकिन ग्रामीणों ने योजना का विरोध किया. जिसके बाद वो वापस लौट गए.

ग्रामीणों का कहना था कि इस योजना से समस्या जस की तस बनी रहेगी. उनका कहना है कि नाली की निकासी सीधे गंगा नदी में की जाए. मौजूदा योजना के तहत जो नाली बनाया जा रहा है. उससे बारिश के समय में पानी की निकासी नहीं हो पाएगी.

विधायक अनंत ओझा ने कहा कि ग्रामीणों का यह विरोध नहीं था. ग्रामीणों ने सुझाव दिया कि इस योजना का रूप दूसरा होने से अधिक कारगर सिद्ध होगा. जनता की मांग और सुझाव जायज है.

undefined

साहिबगंजः जिले के सरकंडा गांव में एक योजना को शिलान्यास के लिए विधायक अनंत ओझा पहुंचे. लेकिन ग्रामीणों ने इस कदर विरोध किया कि, विधायक जी को बिना शिलान्यास किए ही लौटना पड़ा.

दरअसल सरकंडा गांव की 50 एकड़ जमीन निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पानी में डूबी रहती है. जिससे वहां के किसान खेती नहीं कर पाते, और वो पलायन को मजबूर हैं. लोगों की समस्या को देखते हुए विधायक निधि से बनने वाली पक्की नाली के शिलान्यास के लिए विधायक अनंत ओझा सरकंडा गांव पहुंचे थे. लेकिन ग्रामीणों ने योजना का विरोध किया. जिसके बाद वो वापस लौट गए.

ग्रामीणों का कहना था कि इस योजना से समस्या जस की तस बनी रहेगी. उनका कहना है कि नाली की निकासी सीधे गंगा नदी में की जाए. मौजूदा योजना के तहत जो नाली बनाया जा रहा है. उससे बारिश के समय में पानी की निकासी नहीं हो पाएगी.

विधायक अनंत ओझा ने कहा कि ग्रामीणों का यह विरोध नहीं था. ग्रामीणों ने सुझाव दिया कि इस योजना का रूप दूसरा होने से अधिक कारगर सिद्ध होगा. जनता की मांग और सुझाव जायज है.

undefined
Intro:राजमहल भाजपा विधायक गए अपने योजना का शिलान्यास करने,ग्रामीणों ने योजना किया विरोध और विधायक बैरंग लौटे।
स्टोरी-साहिबगंज-- 50 एकड़ जमीन पर 15 सालो से बरसात के पानी से खेत डूब रहता है पानी की निकासी नही होने से किस पलायन करने को मजबूर हो गए है । ------आज राजमहल विधायक अपने विधायक निधि से जिला के सरकंडा गॉव में 11 लाख की राशि से पक्की नाली के माध्यम से योजना को स्वीकृति प्रदान किया था। आज विधायक योजना का शिलान्यास करने हए थे। लेकिन ग्रामीणों ने योजना का शांतिपूर्ण माहौल में विरोध किया कि इस योजना से किसानों की समस्या जस का टैक्स बनी रहेगी। इसका समाधान जल्ला यानी जोला का पानी का निकास पक्की नाली से गंगा नदी में मार्ग बना दिया जाय तो बरसात का पानी नाली से गंगा में चल जाएगा। ---- ----- -------------- ग्रामीणों ने कहा कि जोला का पानी बगल के नदी में नदी में जाना हमेशा के लिए निराकरण नहीं है बरसात के समय जोला बगल के नदी का पानी लबालब हो जाएगा तो ऐसी स्थिति में खेत से पानी जल्दी नहीं जा पाएगा इससे खेत की मिट्टी सूखने में समय लग सकता है यदि जल्ला का पानी हमेशा के लिए गंगा नदी के रास्ते बना दिया जाए तो किसानों के लिए एक वरदान सिद्ध होगा क्योंकि 15 सालों से 50 एकड़ जमीन पर सालों भर पानी जमा रहता है निकासी नहीं रहने की वजह से खेत देरी से सूखता है जिससे किसानों का अपना फसल की बुवाई नहीं कर पाते हैं आज स्थिति यह है यहां के किसान भूखे मर रहे हैं बाहर पलायन करने को मजबूर है।
ग्रामीणों ने इस योजना का ना बनने का शिकायत विधायक से किया कहा कि 1100000 पानी में चला जाएगा यदि समय रहते इस योजना को दूसरे रास्ते से पक्की नाली के माध्यम से जोला का पानी गंगा नदी में निकासी किया जाए तो अच्छा रहेगा तो इस पर क्या था विधायक जी योजना का शिलान्यास न कर वापस लौट आए।
राजमहल भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि ग्रामीणों का यह विरोध नहीं था ग्रामीणों ने सुझाव दिया की इस योजना का का रूप दूसरों पर होने से अधिक कारगर सिद्ध होगा चुकी किसान चारों तरफ से हर गए थे तो मेरे पास आए और मैंने अपने विधायक निधि से जन कल्याण के लिए इस योजना को दिया था लेकिन जनता का मांग और सुझाव जायज है
बाइट- रामावतार मंडल,सुरेश यादव
बाइट-अनंत ओझा,राजमहल विधायक,साहिबगंज


Body:राजमहल भाजपा विधायक गए अपने योजना का शिलान्यास करने,ग्रामीणों ने योजना किया विरोध और विधायक बैरंग लौटे।
स्टोरी-साहिबगंज-- 50 एकड़ जमीन पर 15 सालो से बरसात के पानी से खेत डूब रहता है पानी की निकासी नही होने से किस पलायन करने को मजबूर हो गए है । ------आज राजमहल विधायक अपने विधायक निधि से जिला के सरकंडा गॉव में 11 लाख की राशि से पक्की नाली के माध्यम से योजना को स्वीकृति प्रदान किया था। आज विधायक योजना का शिलान्यास करने हए थे। लेकिन ग्रामीणों ने योजना का शांतिपूर्ण माहौल में विरोध किया कि इस योजना से किसानों की समस्या जस का टैक्स बनी रहेगी। इसका समाधान जल्ला यानी जोला का पानी का निकास पक्की नाली से गंगा नदी में मार्ग बना दिया जाय तो बरसात का पानी नाली से गंगा में चल जाएगा। ---- ----- -------------- ग्रामीणों ने कहा कि जोला का पानी बगल के नदी में नदी में जाना हमेशा के लिए निराकरण नहीं है बरसात के समय जोला बगल के नदी का पानी लबालब हो जाएगा तो ऐसी स्थिति में खेत से पानी जल्दी नहीं जा पाएगा इससे खेत की मिट्टी सूखने में समय लग सकता है यदि जल्ला का पानी हमेशा के लिए गंगा नदी के रास्ते बना दिया जाए तो किसानों के लिए एक वरदान सिद्ध होगा क्योंकि 15 सालों से 50 एकड़ जमीन पर सालों भर पानी जमा रहता है निकासी नहीं रहने की वजह से खेत देरी से सूखता है जिससे किसानों का अपना फसल की बुवाई नहीं कर पाते हैं आज स्थिति यह है यहां के किसान भूखे मर रहे हैं बाहर पलायन करने को मजबूर है।
ग्रामीणों ने इस योजना का ना बनने का शिकायत विधायक से किया कहा कि 1100000 पानी में चला जाएगा यदि समय रहते इस योजना को दूसरे रास्ते से पक्की नाली के माध्यम से जोला का पानी गंगा नदी में निकासी किया जाए तो अच्छा रहेगा तो इस पर क्या था विधायक जी योजना का शिलान्यास न कर वापस लौट आए।
राजमहल भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि ग्रामीणों का यह विरोध नहीं था ग्रामीणों ने सुझाव दिया की इस योजना का का रूप दूसरों पर होने से अधिक कारगर सिद्ध होगा चुकी किसान चारों तरफ से हर गए थे तो मेरे पास आए और मैंने अपने विधायक निधि से जन कल्याण के लिए इस योजना को दिया था लेकिन जनता का मांग और सुझाव जायज है
बाइट- रामावतार मंडल,सुरेश यादव
बाइट-अनंत ओझा,राजमहल विधायक,साहिबगंज


Conclusion:सफ़व्बन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.