साहिबगंज: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे (Union Minister Raosaheb Danve Patil) दो दिवसीय दौरा पर साहिबगंज पहुंचे. रविवार को स्पेशल ट्रेन से पटना से चलकर वे करीब शाम सात बजे साहिबगंज स्टेशन पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया राजमहल विधायक अनंत ओझा भी पहुंचे और रावसाहेब दानवे से मुलाकाती की. अपने दो दिन के प्रवास के दौरान रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे साहिबगंज में पार्टी के कई कार्यक्रम में शरीक होंगे.
जानकारी के अनुसार, रावसाहेब दानवे साहिबगंज और राजमहल अनुमंडल क्षेत्रों में कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों के समस्याओं से रूबरू होंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे. इसके बाद वे 20 सितंबर की रात को स्पेशल ट्रेन से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.
मंत्री के साहिबगंज दौरे का उद्देश्य: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल दो दिवसीय प्रवास के दौरान संगठन मजबूती को लेकर बैठक करेंगे. वे राजमहल लोकसभा कोर कमेटी और जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे. वहीं, सभी मोर्चा के नेताओं को निर्देशित करेंगे. वे राजमहल लोकसभा में आने वाले सभी विधानसभा के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही राजमहल लोकसभा क्षेत्र में आने वाले भाजपा से जुड़े पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे.
योजनाओं का करेंगे निरीक्षण: मंत्री रावसाहेब दानवे पंचकठिया एवं भोगनाडीह में सिदो-कान्हो के क्रांति स्थल में पूजन कर भोगनाडीह में उनके वंशजों से मिलेंगे. बोरियो विधानसभा में लाभार्थी सम्मेलन में भी भाग लेंगे, जहां वे लोगों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा राजमहल लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे केंद्रीय योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे. साथ ही मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल और रेलवे परियोजना का अवलोकन करेंगे और समाज संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.