ETV Bharat / state

BJP Mission 2024: केंद्रीय मंत्री राव साहब पाटिल दानवे ने कहा- हर हाल में जीतेंगे राजमहल लोकसभा सीट - बीजेपी मिशन 2024

मिशन 2024 में भाजपा जोर शोर से जुटी हुई है. अमित शाह के चुनावी शंखनाद के बाद से दूसरे केंद्रीय मंत्री भी झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहब दानवे पाटिल साहिबगंज पहुंचे. उन्होंने कहा कि पिछली गलतियों को ठीक करते हुए इस बार भाजपा राजमहल सीट पर कब्जा जमाएगी.

Union Minister Rao Saheb Patil Danve
बैठक करते केंद्रीय मंत्री राव साहब पाटिल दानवे
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 3:26 PM IST

देखें पूरी खबर

साहिबगंज: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा हर हाल में राजमहल सीट जीतना चाहती है, इसको लेकर केंद्रीय टीम साहिबगंज दौरा कर संगठन को मजबूत कर रही है. इसी कड़ी में रावसाहेब दानवे दूसरी बार साहिबगंज पहुंचे हुए हैं. पिछली बार संगठन प्रभारियों को दिए गए टास्क से वो संतुष्ट हुए और कहा कि सभी कार्यकर्ता लगे हुए हैं और हर हाल में अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा जीत सुनिश्चित करेगी.

ये भी पढ़ेँः केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहब पाटिल दानवे पहुंचे साहिबगंज, 2024 की राजनीतिक रणनीति पर करेंगे चर्चा

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बहुत जल्द अमित शाह भी साहिबगंज का दौरा करेंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में जो हमसे भूल हुई है, वह दोबारा आगामी चुनाव में पार्टी दोहराना नहीं चाहती है. लोकसभा चुनाव को जीतना ही हमारा मकसद है. रेल राज्य मंत्री सड़क मार्ग होते हुए पाकुड़ पहुंच गए हैं, जहां रात्रि विश्राम करेंगे.

बुधवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श करेंगे. उसके बाद स्पेशल ट्रेन से दिल्ली निकल जाएंगे. सड़क मार्ग से आते वक्त उन्होंने साहिबगंज के बोरियो प्रखंड में सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद शहीद सिद्धो-कान्हू के क्रांति स्थल पंचकठिया में पूजा अर्चना की. राव साहब पाटिल दानवे ने शहीद की जन्मभूमि भोगनाडीह पहुंचकर उनके वंशजों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. उसके बाद सड़क मार्ग होते हुए पाकुड़ पहुंच गए हैं.

गौरतलब है कि रेल, कोयला व माइंस राज्यमंत्री राव साहब पाटिल दानवे मंगलवार की सुबह साहिबगंज रेल मार्ग से पहुंचे. स्पेशल ट्रेन से सुबह करीब सात बजे यहां पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर राजमहल विधायक अनंत ओझा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद उनका काफिला सीधे सर्किट हाउस चला गया. केंद्रीय राज्यमंत्री के दौरे से भाजपा के कार्यकर्त्ता बेहद उत्साहित हैं. उनके आगमन पर पूरे शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा का पोस्टर लगाया गया है. पूरे शहर में भाजपा का झंडा लगाया गया है.

देखें पूरी खबर

साहिबगंज: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा हर हाल में राजमहल सीट जीतना चाहती है, इसको लेकर केंद्रीय टीम साहिबगंज दौरा कर संगठन को मजबूत कर रही है. इसी कड़ी में रावसाहेब दानवे दूसरी बार साहिबगंज पहुंचे हुए हैं. पिछली बार संगठन प्रभारियों को दिए गए टास्क से वो संतुष्ट हुए और कहा कि सभी कार्यकर्ता लगे हुए हैं और हर हाल में अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा जीत सुनिश्चित करेगी.

ये भी पढ़ेँः केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहब पाटिल दानवे पहुंचे साहिबगंज, 2024 की राजनीतिक रणनीति पर करेंगे चर्चा

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बहुत जल्द अमित शाह भी साहिबगंज का दौरा करेंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में जो हमसे भूल हुई है, वह दोबारा आगामी चुनाव में पार्टी दोहराना नहीं चाहती है. लोकसभा चुनाव को जीतना ही हमारा मकसद है. रेल राज्य मंत्री सड़क मार्ग होते हुए पाकुड़ पहुंच गए हैं, जहां रात्रि विश्राम करेंगे.

बुधवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श करेंगे. उसके बाद स्पेशल ट्रेन से दिल्ली निकल जाएंगे. सड़क मार्ग से आते वक्त उन्होंने साहिबगंज के बोरियो प्रखंड में सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद शहीद सिद्धो-कान्हू के क्रांति स्थल पंचकठिया में पूजा अर्चना की. राव साहब पाटिल दानवे ने शहीद की जन्मभूमि भोगनाडीह पहुंचकर उनके वंशजों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. उसके बाद सड़क मार्ग होते हुए पाकुड़ पहुंच गए हैं.

गौरतलब है कि रेल, कोयला व माइंस राज्यमंत्री राव साहब पाटिल दानवे मंगलवार की सुबह साहिबगंज रेल मार्ग से पहुंचे. स्पेशल ट्रेन से सुबह करीब सात बजे यहां पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर राजमहल विधायक अनंत ओझा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद उनका काफिला सीधे सर्किट हाउस चला गया. केंद्रीय राज्यमंत्री के दौरे से भाजपा के कार्यकर्त्ता बेहद उत्साहित हैं. उनके आगमन पर पूरे शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा का पोस्टर लगाया गया है. पूरे शहर में भाजपा का झंडा लगाया गया है.

Last Updated : Jan 18, 2023, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.