ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर साहिबगंज पहुंचे, कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विकसित देश बनाने के लिए कृतसंकल्पित

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2023, 10:01 PM IST

Shantanu Thakur on visit of Sahibganj. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्रीय पोत परिवहन एवं जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर साहिबगंज पहुंचे हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री साहिबगंज में दो दिनों के प्रवास पर पहुंचे हैं. मंत्री साहिबगंज के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों का दौरा कर केंद्र प्रायोजित योजनाओं का हाल जानेंगे और केंद्र सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-November-2023/jh-sah-01-mantri-jh10026_21112023201642_2111f_1700578002_307.jpg
Union Minister Of State Shantanu Thakur

साहिबगंज: केंद्रीय पोत परिवहन एवं जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री बुधवार की सुबह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और बंदरगाह का निरीक्षण कर आईडब्ल्यूआई के पदाधिकारी के संग बैठक कर आवश्यक जानकारी लेंगे. प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने को लेकर साहिबगंज की विभिन्न पंचायतों और गांव में जाकर लोगों के साथ बैठकर केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी लेंगे. मंत्री यह जानने की कोशिश करेंगे कि केंद्र की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है या नहीं. इस कार्य में भाजपा कार्यकर्ताओं का सहयोग भी लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय रेल राज्य मंत्री से मिले राजमहल विधायक अनंत ओझा, की साहिबगंज में तेजस और राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग

तालझारी की भतभंगा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्रीः वहीं पहले दिन मंगलवार को तय कार्यक्रम के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड के भतभंगा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा, ताला मरांडी सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री भारत को अन्य देशों की तरह विश्व के मानचित्र पर विकसित देश के रूप में देखने के लिए कृत संकल्पित हैं. इसके लिए केंद्र सरकार ने गांव के सबसे कमजोर वर्ग को भी आर्थिक, सामाजिक और अन्य दृष्टिकोण से उनके जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है. केंद्र प्रायोजित योजनाओं में मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना सहित अन्य दर्जनों योजनाओं के माध्यम से गरीबों को सम्मानजनक स्थिति में लाने का प्रयास हो रहा है. योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह प्रयास होना चाहिए. भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है.

बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्रीः बुधवार की सुबह 10:30 बजे साहिबगंज सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर मल्टी माडल टर्मिनल (बंदरगाह) का निरीक्षण करेंगे. वहां आईडब्ल्यूएआई के अधिकारियों और एमएमटी संग एक आवश्यक बैठक करेंगे. इसके बाद तालझारी की करनपुरा पंचायत भवन में अपराह्न 1:40 बजे और तालझारी पंचायत भवन में 2:30 बजे आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में अपराह्न 1:40 बजे शामिल होंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. बैठक संपन्न होने के बाद प्रेस को संबोधित कर साहिबगंज दौरे के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. इसके बाद शाम 4:00 बजे केंद्रीय राज्य मंत्री देवघर से रवाना हो जाएंगे.

साहिबगंज: केंद्रीय पोत परिवहन एवं जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री बुधवार की सुबह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और बंदरगाह का निरीक्षण कर आईडब्ल्यूआई के पदाधिकारी के संग बैठक कर आवश्यक जानकारी लेंगे. प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने को लेकर साहिबगंज की विभिन्न पंचायतों और गांव में जाकर लोगों के साथ बैठकर केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी लेंगे. मंत्री यह जानने की कोशिश करेंगे कि केंद्र की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है या नहीं. इस कार्य में भाजपा कार्यकर्ताओं का सहयोग भी लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय रेल राज्य मंत्री से मिले राजमहल विधायक अनंत ओझा, की साहिबगंज में तेजस और राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग

तालझारी की भतभंगा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्रीः वहीं पहले दिन मंगलवार को तय कार्यक्रम के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड के भतभंगा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा, ताला मरांडी सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री भारत को अन्य देशों की तरह विश्व के मानचित्र पर विकसित देश के रूप में देखने के लिए कृत संकल्पित हैं. इसके लिए केंद्र सरकार ने गांव के सबसे कमजोर वर्ग को भी आर्थिक, सामाजिक और अन्य दृष्टिकोण से उनके जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है. केंद्र प्रायोजित योजनाओं में मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना सहित अन्य दर्जनों योजनाओं के माध्यम से गरीबों को सम्मानजनक स्थिति में लाने का प्रयास हो रहा है. योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह प्रयास होना चाहिए. भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है.

बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्रीः बुधवार की सुबह 10:30 बजे साहिबगंज सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर मल्टी माडल टर्मिनल (बंदरगाह) का निरीक्षण करेंगे. वहां आईडब्ल्यूएआई के अधिकारियों और एमएमटी संग एक आवश्यक बैठक करेंगे. इसके बाद तालझारी की करनपुरा पंचायत भवन में अपराह्न 1:40 बजे और तालझारी पंचायत भवन में 2:30 बजे आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में अपराह्न 1:40 बजे शामिल होंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. बैठक संपन्न होने के बाद प्रेस को संबोधित कर साहिबगंज दौरे के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. इसके बाद शाम 4:00 बजे केंद्रीय राज्य मंत्री देवघर से रवाना हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.