साहिबगंज: जिले के नए परिसदन स्थित सभागार में झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई. इस क्रम में सदस्य सह राजमहल विधायक ने विभिन्न विभागों के प्रतिवेदन पर चर्चा की. उन्होंने विधानसभा में ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत सड़क निर्माण से जुड़े प्रश्न पर चर्चा करते हुए इसमें हुई कार्यवाही और इसकी प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने निर्माण के लिए निविदा संबंधित जानकारी ली.
पूर्वी फाटक, पश्चिमी फाटक और अंडरपास संबंधित कार्यों की जानकारी लीः वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पूर्वी फाटक, पश्चिमी फाटक और अंडरपास संबंधित मामले पर उठाए गए प्रश्न की प्रगति जानते हुए संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस क्रम में पथ निर्माण विभाग से संबंधित पूछे गए प्रश्नों की जानकारी ली और कई सड़कों की भौतिक स्थिति कि समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को अभी तक इस पर की गई कार्रवाई के विषय में प्रतिवेदन मांगा और आवश्यक निर्देश भी दिया.
गोवर्धन योजना के कार्य पर पूछे सवालः बैठक के दौरान राजमहल विधायक अनंत ओझा ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं जैसे गोवर्धन योजना की प्रगति की जानकारी ली. इस विषय में आगे उन्होंने विधानसभा में उठाये गए प्रश्न गोवर्धन योजना अंतर्गत कितने प्लांट का निर्माण कहां-कहां किया है का प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक के क्रम में आगे उन्होंने भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत और रेनोवेशन से जुड़े कार्यों से संबंधित प्रश्नों की प्रगति और काम की जानकारी ली. इस संबंध में प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा बैठक में राजमहल विधायक ने अन्य विभागों से जुड़े प्रश्नों और कार्यों की प्रगति जानते हुए भी आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता विनय मिश्र, सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे.
डीडीसी ने किया विधायक और अन्य सदस्यों का स्वागतः इसके पूर्व झारखंड विधानसभा के अनागत समिति के सदस्य सह राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत ओझा, समिति के प्रशाखा पदाधिकारी शशि आनंद और अनवर मोहम्मद का डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार ने स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-
रबी फसल की बुआई जारी, लैंपस में बीज नहीं मिलने से किसान परेशान
साहिबगंज में धान की फसल में शीत ब्लाइट नामक बीमारी फैलने से किसान चिंतित, सूखने लगे पौधे