साहिबगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवागंज स्थित एनएच-80 पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने दो सगी बहनों को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ड्राइवर हाइवा लेकर भागने लगा. इस दौरान हाइवा ने दो बाइक और एक रिक्शा को भी कुचल दिया. हाइवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह एक घर में जा घुसा. इसमें एक बच्चा घायल हो गया.
यह भी पढ़ें: लव जिहाद: खतना से किया इनकार, बीवी-बच्चोंं को कमरे में बंद कर लगा दी आग
स्कूल से वापस घर लौट रही थी दोनों बच्ची
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पत्थर से लदा हाइवा तेजी से भागने की फिराक में था. दोनों बच्ची स्कूल से छुट्टी होने के बाद वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया. ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में लिया. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.