साहिबगंज: जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में गिट्टी लदे ट्रक लूटकांड में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों के पास से नगद कैश भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
इसे भी पढे़ं: धनबादः गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटना, जिला प्रशासन अलर्ट
प्रभारी एसपी आशीष विजय कुजूर ने बताया कि दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर की गई है, ट्रक लूटकांड में कुल 8 अभियुक्त थे, जिसमें पहले तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है, गुरुवार को भी दो की गिरफ्तारी हुई है, बाकी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी बहुत जल्द की जाएगी. उन्होंने बताया कि दोनों के पास से लूटे हुए पैसे भी बरामद किए गए हैं.