ETV Bharat / state

साहिबगंज: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का छज्जा गिरा, दो बच्ची घायल - Kasturba Gandhi Residential School

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के भवन का छज्जा गिर जाने से दो बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई. घायल बच्चियों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बता दें कि यह पुराना भवन सालों से जर्जर अवस्था में है.

girls injured after falling roof of Kasturwa school in sahibganj
कस्तुवा गांधी आवासीय विद्यालय
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 11:58 AM IST

साहिबगंज: मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंडरा पंचायत के कोहवारा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पुराना छत का छज्जा गिरने से दो बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. वार्डन टेरेसा सोरेन ने बच्ची को भगैया स्थित निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के क्लास आठवीं की छात्रा सविता टुडू उम्र 13 साल और टेरेसा मरांडी उम्र करीब 14 साल दोनों खाना खाकर चापकल से हाथ धोकर छत के नीचे खड़ी हो कर आपस में बातचीत कर रही थी तभी अचानक छत का छज्जा उनके माथे पर गिर गया. जिससे दोनों बच्ची वहीं गिर कर बेहोश हो गई. वहां आसपास में खेल रही छात्राओं ने लहु लुहान बच्ची को तुरंत उठा कर भगैया स्थित निजी क्लिनिक में लाया.

इस घटना की सूचना पाकर मिर्जाचौकी थाना के एएसआई कृष्णा कुमार साहु दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर वार्डन के सहयोग से दोनों बच्ची को एम्बुलेंस के माध्यम से साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया.

छात्राओं ने बताया कि इस विद्यालय के पूराना भवन पूरी तरह से जर्जर है, छत से कभी- कभी छिलका गिरते रहता हैं, यहां सीढी से छत पर जाने के दौरान छत छिलका से भरभरा कर कभी कभी गिर जाती है और छत पर चढ़ने में भी डर लगने लगता है.

विद्यालय की वार्डन टेरेसा सोरेन ने बताया कि पूर्व में इस जर्जर भवन की लिखित शिकायत साहिबगंज डीइओ, बीईओ से की गयी थी, लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नहीं की गयी है. यदि इस किसी प्रकार की पहल की गई होती तो आज इस तरह की घटना नहीं होती.

ये भी देखें- चाईबासा नरसंहार: बीजेपी की 6 सदस्यीय कमेटी ने जेपी नड्डा को सौंपी रिपोर्ट, राष्ट्रपति से भी मिलेंगे टीम के सदस्य

नेपाल चंद्र मंडल बीईओ का कहना है कि सोमवार को ही विद्यालय का निरीक्षण कर आए हैं और जर्जर विद्यालय भवन को लेकर सभी को आगाह भी किया गया है. इस भवन के पास कोई नहीं आएगा और इसकी रिपोर्ट तैयार ही कर रहे थे कि अचानक इस तरह की घटना हो गई.

साहिबगंज: मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंडरा पंचायत के कोहवारा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पुराना छत का छज्जा गिरने से दो बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. वार्डन टेरेसा सोरेन ने बच्ची को भगैया स्थित निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के क्लास आठवीं की छात्रा सविता टुडू उम्र 13 साल और टेरेसा मरांडी उम्र करीब 14 साल दोनों खाना खाकर चापकल से हाथ धोकर छत के नीचे खड़ी हो कर आपस में बातचीत कर रही थी तभी अचानक छत का छज्जा उनके माथे पर गिर गया. जिससे दोनों बच्ची वहीं गिर कर बेहोश हो गई. वहां आसपास में खेल रही छात्राओं ने लहु लुहान बच्ची को तुरंत उठा कर भगैया स्थित निजी क्लिनिक में लाया.

इस घटना की सूचना पाकर मिर्जाचौकी थाना के एएसआई कृष्णा कुमार साहु दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर वार्डन के सहयोग से दोनों बच्ची को एम्बुलेंस के माध्यम से साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया.

छात्राओं ने बताया कि इस विद्यालय के पूराना भवन पूरी तरह से जर्जर है, छत से कभी- कभी छिलका गिरते रहता हैं, यहां सीढी से छत पर जाने के दौरान छत छिलका से भरभरा कर कभी कभी गिर जाती है और छत पर चढ़ने में भी डर लगने लगता है.

विद्यालय की वार्डन टेरेसा सोरेन ने बताया कि पूर्व में इस जर्जर भवन की लिखित शिकायत साहिबगंज डीइओ, बीईओ से की गयी थी, लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नहीं की गयी है. यदि इस किसी प्रकार की पहल की गई होती तो आज इस तरह की घटना नहीं होती.

ये भी देखें- चाईबासा नरसंहार: बीजेपी की 6 सदस्यीय कमेटी ने जेपी नड्डा को सौंपी रिपोर्ट, राष्ट्रपति से भी मिलेंगे टीम के सदस्य

नेपाल चंद्र मंडल बीईओ का कहना है कि सोमवार को ही विद्यालय का निरीक्षण कर आए हैं और जर्जर विद्यालय भवन को लेकर सभी को आगाह भी किया गया है. इस भवन के पास कोई नहीं आएगा और इसकी रिपोर्ट तैयार ही कर रहे थे कि अचानक इस तरह की घटना हो गई.

Intro:साहेबगंज । मंडरो प्रखंड के व मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पिंडरा पंचायत के कोहवारा गाँव स्थित कस्तुवा गांधी आवासीय विद्यालय के पुराना छत के छज्जा गीरने से दो बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गया । जहां छात्रों व वाडेन टेरेसा सोरेन के द्वारा बच्ची को भगैया स्थित निजी क्लिनिक में इलाज़ हेतु भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज हेतु साहेबगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार कस्तुवा गांधी आवासीय विद्यालय के क्लास आठवीं की छात्रा सविता टुडू उम्र 13 वर्ष व टेरेसा मरांडी उम्र करीब 14 वर्ष दोनों खाना खाकर व चापकल से हाथ धोकर छत के नीचे खड़ी हो कर आपस में बात चीत कर रही थी तभी अचानक छत का छज्जा उनके माथे पर गीर गया जिससे दोनो बच्ची वही गीर कर बेहोश हो गयी वहि आसपास में खेल रही छात्रा के द्वारा लहु लुहान बच्ची को तुरंत उठा कर भगैया स्थित निजी क्लिनिक में लाया गया । वही इस घटना की सूचना पाकर मिर्जाचौकी थाना के ए एस आई कृष्णा कुमार साहु दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर बाडेन के सहयोग से दोनों बच्ची को एम्बुलेंस के माध्यम से साहेबगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया । बताते चले कस्तुवा गांधी आवासीय विद्यालय का यह पुराना भवन वर्षों से जर्जर अवस्था में है।Body:साहेबगंज । वोरियो ।कस्तुवा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का पूर्व में कयी पदाधिकारीयो का निरिक्षण होते रहा है यहां तक की पूर्व भाजपा विधायक ताला मरांडी , साहेबगंज डीओ , बीईओ, शिक्षा अधीक्षक के अलावे साहेबगंज के पूर्व उपायुक्त महोदय के द्वारा भी इस विद्यालय का निरिक्षण किया गया एवं पेड पौधों लगाया था लेकिन आजतक आश्वासन के अलावे कोई पहल नहीं किया गया । यदि इस विद्यालय के जर्जर भवन पर ध्यान दिया होता तो इस घटना देखने को नहीं मिलती

विद्यालय के छात्राओ ने बताया की इस विद्यालय के पूरान भवन पुरी तरह से जर्जर हैं छत से कभी कभी छिलका गीरते रहता हैं यहां सीढी से छत पर जाने के दौरान छत छिलका भरभरा कर कभी कभी गीर जाता हैं और उस दिन डर से छत पर चढने मे भी डर लगने लगता है।Conclusion:किया कहते हैं वाडेन
विद्यालय की वाडेन टेरेसा सोरेन ने बताया की पूर्व में इस जर्जर भवन की लिखित शिकायत साहेबगंज डीइओ , व बीईओ से किया गया था लेकिन अबतक इस पर कोई पहल नहीं किया गया यदी इस किसी प्रकार की पहल किया होता तो आज इस तरह की घटना नहीं होती । वाडेन टेरेसा सोरेन कस्तुवा गांधी आवासीय विद्यालय कोहवारा

किया कहते है बीईओ
हम सोमवार को ही विद्यालय का निरिक्षण कर आए हैं और जर्जर विद्यालय भवन को लेकर सभी छात्रों को आगाह भी किया गया था की इस भवन के समीप कोई नहीं आऐगे और इसकी रिपोर्ट तैयार ही कर रहे थे की अचानक इस तरह की घटना हो गयी। नेपाल चन्द्र मंडल बीईओ मिर्जाचौकी मंडरो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.