साहिबगंज: जिले के तीनपहाड़-राजमहल मुख्य सड़क पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इस दिलदहला देने वाली सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर तीन दोस्त कहीं जा रहे थे. बाइक की रफ्तार अधिक होने की वजह से वह अनियंत्रित हो गया और सड़क के डिवाइडर से जा टकराया. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी की दो युवकों की मौत मौके पर ही हो गई जबकी एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Accident in Ranchi: राजधानी में रफ्तार का कहर, मां-बेटी को कार ने कुचला, 24 घंटे में पांच लोगों की मौत
हादसे की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों की मिली वे तुंरत मौके पर पहुंचे और तीनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर के उन्हें राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने जांच में मृतक की पहचान कर ली है. इसमें एक युवक राजमहल के महाजन टोली के रंजीत राय के 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार है. जबकि दूसरे की पहचान दरला पंचायत के युवक के रूप में हुई है. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान कासिम बाजार के रोहित कुमार के रूप में हुई है.
इस हादसे के बाद आम लोगों का कहना है कि साहिबगंज में लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. चौक चौराहों और मुख्य मार्गों पर भी बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसके बाद भी युवा समझने के लिए तैयार नहीं है. वे ना सिर्फ तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे हैं बल्कि अन्य सुरक्षा मानकों की भी अनदेखी कर रहे हैं जिससे उनकी जान जा रही है.