ETV Bharat / state

बिहार के कटिहार में अपराधियों ने दो सगे भाइयों को मारी थी गोली, साहिबगंज में गंगा किनारे मिली लाश - Manihari of Katihar District

साहिबगंज में गंगा किनारे से दो शव मिले हैं. मुफ्फसिल थाना पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की तो दोनों शव की पहचान बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी के रिटायर्ड आर्मी महेश प्रसाद यादव और सुनील यादव के रूप हुई. 18 सितंबर को अपराधियों ने दोनों भाइयों को गोली मार दी थी.

साहिबगंज
दो सगे भाई की हत्या
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 12:06 PM IST

साहिबगंजः शनिवार की सुबह गंगा किनारे दो अलग-अलग जगहों पर दो शव मिला हैं. शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गई. हालांकि, मुफ्फसील थाने की पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की. दोनों शव की पहचान रिटायर्ड आर्मी महेश प्रसाद यादव और सुनील यादव के रूप में की गई, जो बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंःदियारा क्षेत्र में बदमाशों का कहर जारी, दो सगे भाइयों को मारी गोली.. शव किया लापता

पुलिस ने बताया कि 18 सितंबर को आपराधियों ने बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी में दो सगे भाइयों की हत्या कर दी और गंगा में फेंक दिया. मनिहारी थाने की पुलिस दोनों शव की तलाश कर रही थी, लेकिन शव नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मनिहारी थाने की मदद से परिजनों को सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.

18 सितंबर की है घटना

बताया जा रहा है कि मनिहारी थाना क्षेत्र के काशीचक दियारा इलाके के रहने वाले महेश प्रसाद यादव. सुनील यादव, दिनेश यादव और भतीजा रत्न यादव 18 सितंबर को खेत में कलाई की बीज छीटने गये थे. फसल लगाकर दियारा से लौट रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाये अपराधियों ने सभी को रोका और गाली-गलौज करने लगा. इस दौरान विवाद गहरा गया, तो अपराधियों ने महेश यादव और सुनील यादव को गोली मार दी. जिससे दोनों जमीन पर गिर पड़े. हालांकि, दिनेश और रत्न दोनों किसी तरह भाग निकले.

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव

साहिबगंज मुफ्फसील थाने की पुलिस ने बताया कि मनिहारी थाने को सूचना दी गई. इसके बाद मनिहारी थाने की पुलिस भी पहुंच रही है. उन्होंने बताया कि मनिहारी थाने की उपस्थिति में शव परिजन को सौंपा जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

साहिबगंजः शनिवार की सुबह गंगा किनारे दो अलग-अलग जगहों पर दो शव मिला हैं. शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गई. हालांकि, मुफ्फसील थाने की पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की. दोनों शव की पहचान रिटायर्ड आर्मी महेश प्रसाद यादव और सुनील यादव के रूप में की गई, जो बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंःदियारा क्षेत्र में बदमाशों का कहर जारी, दो सगे भाइयों को मारी गोली.. शव किया लापता

पुलिस ने बताया कि 18 सितंबर को आपराधियों ने बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी में दो सगे भाइयों की हत्या कर दी और गंगा में फेंक दिया. मनिहारी थाने की पुलिस दोनों शव की तलाश कर रही थी, लेकिन शव नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मनिहारी थाने की मदद से परिजनों को सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.

18 सितंबर की है घटना

बताया जा रहा है कि मनिहारी थाना क्षेत्र के काशीचक दियारा इलाके के रहने वाले महेश प्रसाद यादव. सुनील यादव, दिनेश यादव और भतीजा रत्न यादव 18 सितंबर को खेत में कलाई की बीज छीटने गये थे. फसल लगाकर दियारा से लौट रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाये अपराधियों ने सभी को रोका और गाली-गलौज करने लगा. इस दौरान विवाद गहरा गया, तो अपराधियों ने महेश यादव और सुनील यादव को गोली मार दी. जिससे दोनों जमीन पर गिर पड़े. हालांकि, दिनेश और रत्न दोनों किसी तरह भाग निकले.

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव

साहिबगंज मुफ्फसील थाने की पुलिस ने बताया कि मनिहारी थाने को सूचना दी गई. इसके बाद मनिहारी थाने की पुलिस भी पहुंच रही है. उन्होंने बताया कि मनिहारी थाने की उपस्थिति में शव परिजन को सौंपा जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.