साहिबगंज: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद मुन्ना यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को पैतृक गांव लाया गया. इस दौरान सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. जैप-9 के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया. वहीं, राजमहल विधायक अनंत ओझा ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी.
विधायक अनंत ओझा ने कहा कि वीर जवानों का हौसला काफी बुलंद है. किसी भी हालत में सर नहीं झुक सकता. उन्होंने कहा कि शहीद जवान के परिजन पर दुख का कहर टूटा है हम सभी परिवार के साथ हैं. वहीं, सीएम प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने बताया कि शहीद मुन्ना यादव के शहादत को भुलाया नहीं जा सकता. उनके शहादत को हमेशा याद रखेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से भी अपील करेंगे कि शहीद के परिवार को हर संभव मदद मिल सके.
ये भी पढे़ं: विशाखापट्टनम गैस कांड : केंद्र ने दिया एक साल तक पीड़ितों की जांच का आदेश
इस दौरान पुलिस कप्तान ने कहा कि हमारे सभी वीर जवान अपनी मातृभूमि के लिए हमेशा जान न्यौछावर के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. यह अलग बात है कि नक्सली चोरी चुपके हमारे वीर जवानों पर वार कर देते हैं.