साहिबगंजः मिर्जाचौकी स्टेशन के पश्चिमी रेलवे फाटक के पास शुक्रवार सुबह एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. इस हादसे में उसका एक एक हाथ कट गया. हादसे के बाद आनन फानन में स्थानीय लोग उसे उपस्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-अगर पैंट के पॉकेट में रखते हैं मोबाइल तो हो सकते हैं नपुंसकता के शिकार
इस हादसे की वजह चलते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार सुबह रेल लाइन के आसपास शौच के बाद युवक मोबाइल फोन पर वीडियो देखते हुए रेलवे ट्रैक के पास से जा रहा था. इसी दौरान एक मालगाड़ी पीरपैंती से साहिबगंज की ओर आने लगी. मोबाइल पर वीडियो देखने के कारण युवक को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ें-पॉकेट में बम! जेब में रखा मोबाइल अचानक फटा, हादसे में युवक घायल
मिर्जाचौकी स्टेशन के पश्चिमी रेलवे फाटक के पास हुए इस हादसे के बाद स्थानीय लोग घायल युवक के पास पहुंचे. सुधीर मिश्रा, हरेराम महतो, सिंटू उपाध्याय, हिरदेश यादव और कन्हैया दुबे सहित आस पास के कई लोग युवक को पीरपैंती अस्पताल लेकर गए. उपस्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने घायल युवक को दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-जान का दुश्मन बन गया मोबाइल फोनः दो दोस्त ने अपने मित्र का रेत दिया गला
ऐसा अक्सर देखा गया है कि सड़क किनारे और रेलवे स्टेशन पर लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. हेडफोन या ईयरफोन लगाने की वजह से उन्हें दूसरी आवाज सुनाई देती. साथ ही उनका ध्यान आसपास की चीजों पर नहीं रहता. ऐसी स्थिति हादसों को न्योता देती है. ताजा मामला भी इसी का एक उदाहरण है, जो मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर आगाह कर रहा है.