साहिबगंज: हुल क्रांति के महानायक सिदो कान्हू के वंश का युवक ब्रेन टीबी से जूझ रहा है. परिवार के लोग आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं करा पा रहे हैं और वो इलाज के अभाव में तड़प रहा है. ऐसा नहीं है कि झारखंड की सरकार में बैठे लोगों को इसकी खबर नहीं है, मामला सामने आने पर सीएम की भाभी विधायक सीता सोरेन ने एक माह पहले ट्वीट कर सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को मामले की जानकारी दी थी. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब में साहिबगंज सिविल सर्जन को एम्स में सरकारी खर्चे पर इलाज कराने के आदेश दिए थे पर आज भी मदद नहीं पहुंची.
दो साल से छोटा मंडल मुर्मू ब्रेन टीबी से पीड़ित
हुल क्रांति के महानायक सिदो कान्हू के वंशज चुंडा मुर्मू के 20 वर्षीय बेटे छोटा मंडल मुर्मू ब्रेन टीबी के कारण दो साल से बीमार हैं. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से वे इलाज नहीं करा पा रहे हैं. पैसे के लिए परिवार के लोगों ने सड़क पर चंदा इकट्ठा करना शुरू कर दिया था. इस पर राज्य के नेता हरकत में आए. सीएम हेमंत सोरेन की भाभी विधायक सीता सोरेन ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ट्वीट कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया. झारखंड के लिए शर्मनाक इस मसले की याद दिलाई. बताया कि हुल विद्रोह करने वाले सिदो कान्हू के वंशज छोटा मंडल मुर्मू ब्रेन टीबी से ग्रसित हैं. उनके इलाज के लिए चंदे की जरूरत पड़ना समाज के लिए दुखद है. मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री मामले का अतिशीघ्र संज्ञान लें.