ETV Bharat / state

साहिबगंज: सिदो कान्हू का वंशज इलाज के लिए तड़प रहा, स्वास्थ्य मंत्री ट्वीट कर भूले

साहिबगंज जिले में क्रांति के महानायक सिदो कान्हू का वंशज आर्थिक तंगी के कारण ब्रेन टीबी के इलाज के अभाव में तड़प रहा है पर उसकी किसी को फिक्र नहीं है. विधायक सीता सोरेन ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को भी मामले की जानकारी दी थी पर एक माह बाद भी वंशज के लिए एक ट्वीट के सिवाय और कुछ नहीं मिला.

descendant-of-sido-kanhu-suffers-from-brain-tb-disease-in-sahibganj
छोटा मंडल मुर्मू ब्रेन टीबी से ग्रसित
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 12:18 PM IST

साहिबगंज: हुल क्रांति के महानायक सिदो कान्हू के वंश का युवक ब्रेन टीबी से जूझ रहा है. परिवार के लोग आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं करा पा रहे हैं और वो इलाज के अभाव में तड़प रहा है. ऐसा नहीं है कि झारखंड की सरकार में बैठे लोगों को इसकी खबर नहीं है, मामला सामने आने पर सीएम की भाभी विधायक सीता सोरेन ने एक माह पहले ट्वीट कर सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को मामले की जानकारी दी थी. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब में साहिबगंज सिविल सर्जन को एम्स में सरकारी खर्चे पर इलाज कराने के आदेश दिए थे पर आज भी मदद नहीं पहुंची.

देखें पूरी खबर


दो साल से छोटा मंडल मुर्मू ब्रेन टीबी से पीड़ित
हुल क्रांति के महानायक सिदो कान्हू के वंशज चुंडा मुर्मू के 20 वर्षीय बेटे छोटा मंडल मुर्मू ब्रेन टीबी के कारण दो साल से बीमार हैं. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से वे इलाज नहीं करा पा रहे हैं. पैसे के लिए परिवार के लोगों ने सड़क पर चंदा इकट्ठा करना शुरू कर दिया था. इस पर राज्य के नेता हरकत में आए. सीएम हेमंत सोरेन की भाभी विधायक सीता सोरेन ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ट्वीट कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया. झारखंड के लिए शर्मनाक इस मसले की याद दिलाई. बताया कि हुल विद्रोह करने वाले सिदो कान्हू के वंशज छोटा मंडल मुर्मू ब्रेन टीबी से ग्रसित हैं. उनके इलाज के लिए चंदे की जरूरत पड़ना समाज के लिए दुखद है. मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री मामले का अतिशीघ्र संज्ञान लें.

descendant-of-sido-kanhu-suffers-from-brain-tb-disease-in-sahibganj
विधायक सीता सोरेन ने किया ट्वीट
इसे भी पढे़ं-पाकुड़ में विषाक्त भोजन खाने से 3 बच्चे की मौतसाहिबगंज सिविल सर्जन को निर्देश का असर नहींस्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए ट्वीट के जवाब में साहिबगंज सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया जाए. इनका इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. आज एक महीना बीतने जा रहा है. लेकिन आज तक इस परिवार को आश्वासन छोड़ कोई भी राहत नहीं मिली है. आज एक महीने से वंशज का परिवार अपने घर पर बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में मदद के इंतजार में है.
descendant-of-sido-kanhu-suffers-from-brain-tb-disease-in-sahibganj
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया ट्वीट
सिर्फ मिला आश्वासनशहीद के वंशज का कहना है कि अभी तक सिर्फ आश्वासन मिला है, लेकिन किसी ने सुध नहीं लिया है. दो साल से बेड पर छोटा मंडल मुर्मू इलाज के अभाव में लेटा रहता है. किसी ने भी रिम्स दिल्ली ले जाने की पहल नहीं की. जिला प्रशासन से अपील है कि इस दिशा में पहल करे.

साहिबगंज: हुल क्रांति के महानायक सिदो कान्हू के वंश का युवक ब्रेन टीबी से जूझ रहा है. परिवार के लोग आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं करा पा रहे हैं और वो इलाज के अभाव में तड़प रहा है. ऐसा नहीं है कि झारखंड की सरकार में बैठे लोगों को इसकी खबर नहीं है, मामला सामने आने पर सीएम की भाभी विधायक सीता सोरेन ने एक माह पहले ट्वीट कर सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को मामले की जानकारी दी थी. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब में साहिबगंज सिविल सर्जन को एम्स में सरकारी खर्चे पर इलाज कराने के आदेश दिए थे पर आज भी मदद नहीं पहुंची.

देखें पूरी खबर


दो साल से छोटा मंडल मुर्मू ब्रेन टीबी से पीड़ित
हुल क्रांति के महानायक सिदो कान्हू के वंशज चुंडा मुर्मू के 20 वर्षीय बेटे छोटा मंडल मुर्मू ब्रेन टीबी के कारण दो साल से बीमार हैं. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से वे इलाज नहीं करा पा रहे हैं. पैसे के लिए परिवार के लोगों ने सड़क पर चंदा इकट्ठा करना शुरू कर दिया था. इस पर राज्य के नेता हरकत में आए. सीएम हेमंत सोरेन की भाभी विधायक सीता सोरेन ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ट्वीट कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया. झारखंड के लिए शर्मनाक इस मसले की याद दिलाई. बताया कि हुल विद्रोह करने वाले सिदो कान्हू के वंशज छोटा मंडल मुर्मू ब्रेन टीबी से ग्रसित हैं. उनके इलाज के लिए चंदे की जरूरत पड़ना समाज के लिए दुखद है. मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री मामले का अतिशीघ्र संज्ञान लें.

descendant-of-sido-kanhu-suffers-from-brain-tb-disease-in-sahibganj
विधायक सीता सोरेन ने किया ट्वीट
इसे भी पढे़ं-पाकुड़ में विषाक्त भोजन खाने से 3 बच्चे की मौतसाहिबगंज सिविल सर्जन को निर्देश का असर नहींस्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए ट्वीट के जवाब में साहिबगंज सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया जाए. इनका इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. आज एक महीना बीतने जा रहा है. लेकिन आज तक इस परिवार को आश्वासन छोड़ कोई भी राहत नहीं मिली है. आज एक महीने से वंशज का परिवार अपने घर पर बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में मदद के इंतजार में है.
descendant-of-sido-kanhu-suffers-from-brain-tb-disease-in-sahibganj
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया ट्वीट
सिर्फ मिला आश्वासनशहीद के वंशज का कहना है कि अभी तक सिर्फ आश्वासन मिला है, लेकिन किसी ने सुध नहीं लिया है. दो साल से बेड पर छोटा मंडल मुर्मू इलाज के अभाव में लेटा रहता है. किसी ने भी रिम्स दिल्ली ले जाने की पहल नहीं की. जिला प्रशासन से अपील है कि इस दिशा में पहल करे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.