ETV Bharat / state

झारखंड में स्कूल खोलने का निर्णय सराहनीय, शिक्षकों ने जताई खुशी

साहिबगंज में शिक्षकों (Teachers in Sahibganj) ने कहा है कि स्कूल खोलने की अनुमति देना सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि पिछले 22 महीने से स्कूल बंद थे और बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा था. अब बच्चे स्कूल आएंगे, जिससे उनको पढाई के साथ साथ अन्य एक्टिविटी का भी लाभ मिलेगा.

Teachers in Sahibganj
झारखंड में स्कूल खोलने का निर्णय सराहनीय
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 2:10 PM IST

साहिबगंजः झारखंड सरकार ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को खोलने की अनुमति दे दी है. अब शुक्रवार यानी चार फरवरी से राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से ऊपर की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. स्कूल खोलने के फैसले से साहिबगंज के शिक्षकों (Teachers in Sahibganj) ने खुशी जाहिर करते हुए झारखंड सरकार को बधाई दी है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में स्कूल खोलने की मांग तेज, अभिभावकों ने हेमंत सरकार से की अपील

निजी स्कूल के शिक्षक कमल महावर ने कहा कि 22 महीने बाद स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है. यह सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि 22 महीने से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे थे. इस ऑनलाइन पढ़ाई से हम शिक्षक संतुष्ट नहीं थे. ऑफलाइन क्लास होने से बच्चों का मानसिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने से पहले सभी क्लास को सेनेटाइज किया जाएगा और बच्चों को मास्क पहन कर ही स्कूल आने की अनुमति दी जाएगी.

क्या कहते हैं शिक्षक


शिक्षक मनोरंजन कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार ने बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया है. यह सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि दो साल तक बच्चे घर में रहते रहते ऊब गए हैं. कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल खोलेंगे और बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे. शिक्षक कुमारी गरिमा ने झारखंड सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्कूल खोलने की अनुमति ठीक निर्णय है. हम शिक्षक कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल खोलेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रभाव खत्म नहीं हुआ है. इसलिए झारखंड सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन किया जाएगा.

साहिबगंजः झारखंड सरकार ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को खोलने की अनुमति दे दी है. अब शुक्रवार यानी चार फरवरी से राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से ऊपर की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. स्कूल खोलने के फैसले से साहिबगंज के शिक्षकों (Teachers in Sahibganj) ने खुशी जाहिर करते हुए झारखंड सरकार को बधाई दी है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में स्कूल खोलने की मांग तेज, अभिभावकों ने हेमंत सरकार से की अपील

निजी स्कूल के शिक्षक कमल महावर ने कहा कि 22 महीने बाद स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है. यह सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि 22 महीने से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे थे. इस ऑनलाइन पढ़ाई से हम शिक्षक संतुष्ट नहीं थे. ऑफलाइन क्लास होने से बच्चों का मानसिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने से पहले सभी क्लास को सेनेटाइज किया जाएगा और बच्चों को मास्क पहन कर ही स्कूल आने की अनुमति दी जाएगी.

क्या कहते हैं शिक्षक


शिक्षक मनोरंजन कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार ने बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया है. यह सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि दो साल तक बच्चे घर में रहते रहते ऊब गए हैं. कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल खोलेंगे और बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे. शिक्षक कुमारी गरिमा ने झारखंड सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्कूल खोलने की अनुमति ठीक निर्णय है. हम शिक्षक कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल खोलेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रभाव खत्म नहीं हुआ है. इसलिए झारखंड सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.