साहिबगंज: मिर्जा चौकी क्षेत्र के पत्थर व्यवसायियों के बेमियादी हड़ताल पर चले जाने से सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है. दर्जनों व्यवसायियों ने अपनी समस्या को लेकर डीसी से मिलकर ज्ञापन सौंपा. डीसी से मिलकर उन्होंने बोरियो विधायक से हो रही परेशानी से अवगत कराया और डीसी से आग्रह किया कि वे घनी आबादी से अपना क्रशर हटा लेंगे लेकिन उन्हें स्थल चिह्नित कर दिया जाए ताकि सरकार को राजस्व भी मिले और मजदूरों को रोजगार.
पत्थर व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बोरियो जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम इन दिनों पत्थर व्यवसाय पर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं. क्रशर खदानों में घुसकर डांट फटकार की नीति अपनाए हुए हैं. विधायक के समर्थकों की ओर से जगह-जगह बैरियर लगाकर वसूली की जा रही है. पहले 100 रुपया लिया जाता था वहीं अब 500 रुपये अवैध रूप से लिये जाते हैं. पूछे जाने पर लोबिन हेंब्रम का नाम बताया जाता है.
ये भी पढ़ें-रांचीः बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार, घोटाले की यूपीए सरकार में जीडीपी की परिभाषा को कांग्रेस कर रही रिपीट
बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने पत्थर व्यवसायी के आरोप को खारिज करते हुए बताया कि यह बिल्कुल गलत है. मिर्जा चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से दर्जनों क्रशर और माइंस चल रहे हैं. लीगल क्रशर से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यह गैरकानूनी तरीके से क्रशर को चलने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से चल रहे क्रशर से आदिवासी किसानों के खेती करने लायक जमीन धूलकण से बर्बाद हो चुकी है. तालाब डस्ट से भर चुका है. हमारे प्रयास से ही आज मिर्जाचौकी बॉर्डर पर प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे से निगरानी में पत्थर चिप्स लदा वाहन पास हो रहा है. पहले बिना चालान के वाहन बिहार पास किया करता था लेकिन अब चालान लेकर पास कराया जा रहा है. सरकार को पहले राजस्व की चोरी होती थी अब चोरी बंद हो चुकी है. इसलिए पत्थर व्यवसायी बौखलाए हुए हैं. विधायक ने कहा उनपर पर जो आरोप लगा है वह बिल्कुल गलत है.