साहिबगंजः जिले में धान क्रय केंद्र पर किसानों से धान खरीद सिर्फ 31 मार्च तक होनी है. महज एक ही दिन धान की खरीद का समय बचा है. हालांकि अब तक आपूर्ति विभाग लक्ष्य के अनुरूप महज 51 फीसद ही धान खरीद पाई है. एक माह पहले धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 35,000 क्विंटल से बढ़ाकर 55,000 क्विंटल पर पहुंच गया है. आपूर्ति विभाग के अनुसार धान अधिप्राप्ति की समय सीमा बढ़ायी जाएगी क्योंकि राज्य सरकार ने किसानों की सुविधा को लेकर केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजकर तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें-सरयू राय का सीएम को पत्र, रघुवर के कारण हुई करोड़ों की हेराफेरी, एसीबी से जांच की मांग
आपूर्ति विभाग के अनुसार जिले में 482 किसानों से 28,164. 77 क्विंटल धान खरीद की गई है, सभी का पेमेंट हो रहा है. राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी है कि लक्ष्य के अनुरूप धान की अधिप्राप्ति लैंपस से नहीं हुई है इसलिए इसकी समय सीमा बढ़ाई जाए. आशा है कि 31 मार्च के बाद धान अधिप्राप्ति की समय सीमा बढ़ेगी.