साहिबगंज: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही जिला प्रशासन सतर्क हो गई है. पुलिस लगातार दियारा क्षेत्र में गश्ती लगा रही है. क्षेत्र अधिक होने से लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना जिला प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गई है. जिसके लिए जिला प्रशासन लगातार मीटिंग कर अधिकारियों के साथ नई रणनीति तैयार कर रही है.
जिले के 52 किमी में दियारा क्षेत्र फैला हुआ है. इस दियारा में दर्जनों गांव हैं. क्षेत्र में जितने भी बूथ हैं, सभी अतिसंवेदनशील बूथों की गिनती में आता है. इस क्षेत्र में पहले से ही अपराधियों का दबदबा रहा है, जहां आसानी से क्राइम कर अपराधी गंगा पार कर बिहार के कटिहार और मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल चले जाते हैं.
पुलिस कप्तान ने कहा कि लगातार दियारा में गश्ती की जा रही है, क्षेत्र में पड़ने वाले 4 थाना के प्रभारी, डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित इनका सहयोग देने के लिए सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक की जा रही है. सभी पदाधिकारियों अपराधियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया है.
एसपी एचपी जनार्धनन ने बताया कि जिलास्तर पर पुलिस सतर्क है, और चुनाव के समय अतिरिक्त पुलिस बल दिया जा रहा है. दियारा में जगह-जगह फोर्स तैनात कर दिए जाएंगे, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो.