साहिबगंज: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इसाई टोला में 38 वर्षीय युवक राकेश मालतो का शव घर में संदेहास्पद परिस्थितियों में मिला था. मामले में मृतक की पत्नी ने जमीनी विवाद में पड़ोसी गणेश यादव और उसके बड़े बेटे पर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की पत्नी ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर थाना, एसपी और डीसी को पूर्व में अवगत करा दिया था. उधर, सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
मृतक की पत्नी का हत्यारोपित के परिवार ने फोड़ा सिरः इधर, जब परिजन शव लेकर गांव पहुंचे तो शव गांव में नहीं रखने की बात कहकर हत्यारोपित के परिवार ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस दौरान हत्यारोपित के परिवार के सदस्य गणेश यादव की पत्नी ,बहू, बेटी, गणेश यादव के भाई ने मिलकर मृतक की पत्नी का सर फोड़ दिया. साथ ही घटना में कई अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. ग्रामीणों ने घायल महिला को इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, हत्यारोपित गणेश यादव गांव से फरार है.
राकेश मालतो की मां की भी जमीन विवाद में हुई थी मौतः बताते चलें कि मृतक राकेश मालतो का एक और भाई है. जिसमें मृतक राकेश छोटा था. वहीं राकेश की पत्नी महादेवगंज चौक पर शृंगार की दुकान चलाती है. मां रेलवे में नौकरी करती थी. जमीन विवाद में एक साल पू्र्व मां की मौत हो गई थी. इधर, इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.
राकेश मालतो की मौत मामले की एसआईटी करेगी जांचः वहीं घटना के बाद एसपी नौशाद आलम ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईसाई टोला में राजू मालतो की मौत मामले की जांच के लिए सदर डीएसपी राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. शव का पोस्टमार्टम करने के लिए चिकित्सकों की टीम का गठन कराया गया है.