साहिबगंज: जिले में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि कई मजदूर बाहर से घर लौटे है. जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैला हुआ है. वहीं, मजदूर कोरोना की जांच से इंकार भी कर रहा है. ग्रामीणों ने कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन से मांग की है.
कोरोना वायरस को लेकर तीन सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया है. जिसके बाद सारे कामकाज ठप पड़े हुए हैं. लोग पंजाब ,ओडिशा, दिल्ली ,महाराष्ट्र सहित देश के कोने-कोने से वापस घर लौट रहे हैं. वहीं, जिले के चैती दुर्गा मंदिर के पास बाहर रह रहे कई मजदूर वापस अपने घर लौटे हैं. जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, लोगों का कहना है कि बाहर से आए मजदूर कोरोना वायरस का जांच करवाने से इंकार कर रहे. जिसके कारण आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: जहां कभी दिन-रात बिकती थी शराब, ग्रामीणों ने लगाई NO ENTRY
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाहर से जो भी लोग आ रहे हैं कम से कम सदर अस्पताल जाकर कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी का जांच करा ले ताकि और लोगों में दहशत ना फैले. उन्होंने कहा कि जांच में नेगेटिव आया तो ठीक है , अगर पॉजिटिव आया तो जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रहकर अपना इलाज कराए.
सिविल सर्जन ने कहा कि जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं उन सभी का स्वास्थ्य जांच कराया जा रहा है. आम लोगों के सहयोग से वैसे लोगों को चिन्हित कर कोरोना वायरस की जांच कराई जा रही है. वहीं, मालूम होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पर भी जा जाकर जांच कर रही हैं.