साहिबगंज: जिले में सोहराय पर्व की धूम देखी गई. इस दौरान हर एक आदिवासी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएं और मांदर की थाप में जमकर नाच गान किया. वहीं, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम भी मांदर की थाप पर थिरकते नजर आएं.
साहिबगंज कॉलेज में सरहुल पर्व में बोरियो के झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम आए हुए थे और इस पर्व को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आदिवासी भाषा में गीत गुनगुनाए और उसका अर्थ भी समझाया.
ये भी पढ़ें- रांची एयरपोर्ट के आसपास के 13 गांव होंगे विकसित, जिला प्रशासन और यूएनडीपी के बीच हुआ MOU
बता दें कि झारखंड में लोबिन हेंब्रम का मांदर के थाप पर थिरकना काफी फेमस है. अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सोहराय का गीत गाना और डांस करना सभी को अपनी तरफ लुभा लेते हैं. इस सरहुल पर्व में शामिल होकर उन्होंने सोहराय पर्व के बारे में भी बताया.