ETV Bharat / state

साहिबगंज में सोहराय पर्व की धूम, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत - Borio MLA Lobin Hembram

साहिबगंज में सोहराय पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान आदिवासी युवाओं और युवतियों ने मांदर की थाप पर जमकर नाच गान किया. वहीं, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत की

Sohray festival celebrated in Sahibganj
साहिबगंज में सोहराय पर्व की धूम
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 1:08 AM IST

साहिबगंज: जिले में सोहराय पर्व की धूम देखी गई. इस दौरान हर एक आदिवासी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएं और मांदर की थाप में जमकर नाच गान किया. वहीं, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम भी मांदर की थाप पर थिरकते नजर आएं.

साहिबगंज कॉलेज में सरहुल पर्व में बोरियो के झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम आए हुए थे और इस पर्व को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आदिवासी भाषा में गीत गुनगुनाए और उसका अर्थ भी समझाया.

साहिबगंज में सोहराय पर्व की धूम

ये भी पढ़ें- रांची एयरपोर्ट के आसपास के 13 गांव होंगे विकसित, जिला प्रशासन और यूएनडीपी के बीच हुआ MOU

बता दें कि झारखंड में लोबिन हेंब्रम का मांदर के थाप पर थिरकना काफी फेमस है. अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सोहराय का गीत गाना और डांस करना सभी को अपनी तरफ लुभा लेते हैं. इस सरहुल पर्व में शामिल होकर उन्होंने सोहराय पर्व के बारे में भी बताया.

साहिबगंज: जिले में सोहराय पर्व की धूम देखी गई. इस दौरान हर एक आदिवासी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएं और मांदर की थाप में जमकर नाच गान किया. वहीं, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम भी मांदर की थाप पर थिरकते नजर आएं.

साहिबगंज कॉलेज में सरहुल पर्व में बोरियो के झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम आए हुए थे और इस पर्व को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आदिवासी भाषा में गीत गुनगुनाए और उसका अर्थ भी समझाया.

साहिबगंज में सोहराय पर्व की धूम

ये भी पढ़ें- रांची एयरपोर्ट के आसपास के 13 गांव होंगे विकसित, जिला प्रशासन और यूएनडीपी के बीच हुआ MOU

बता दें कि झारखंड में लोबिन हेंब्रम का मांदर के थाप पर थिरकना काफी फेमस है. अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सोहराय का गीत गाना और डांस करना सभी को अपनी तरफ लुभा लेते हैं. इस सरहुल पर्व में शामिल होकर उन्होंने सोहराय पर्व के बारे में भी बताया.

Intro:सोहराय पर्व में पहुचे बारियो जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम,ईटीवी भारत से सोहराय पर्व की दो लाइन गीत गुनगुनाया।ईटीवी भारत आभार प्रकट किया।
आज साहिबगंज में सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया गया। हर एक आदिवासी युवा और लड़की अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आई और मांदर की थाप में जमकर नाच गान किया।



Body:सोहराय पर्व में पहुचे बारियो जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम,ईटीवी भारत से सोहराय पर्व की दो लाइन गीत गुनगुनाया।ईटीवी भारत आभार प्रकट किया।
स्टोरी-साहिबगंज--- आज साहिबगंज में सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया गया। हर एक आदिवासी युवा और लड़की अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आई और मांदर की थाप में जमकर नाच गान किया।
साहिबगंज कॉलेज में सरहुल पर्व में बोरियों झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम आए हुए थे और इस पर्व को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत किया और ईटीवी भारत को आभार प्रकट किया की अब शरीर बूढ़ा हो चुका है। लेकिन ईटीवी भारत के माध्यम से अपने दर्शकों को सरहुल गीत सुनाया।
झारखंड में लोबिन हेंब्रम का मांदर के थाप पर थिरकना काफी फेमस है ।अपनी पारंपरिक वेश भूषा में सोहराय का गीत गाना और डांस करना सभी को अपनी तरफ लुभा लेते थे ।समय रहते अब बूढ़े हो चुके हैं फिर लेकिन अपनी उमंग ईटीवी भारत से शेयर किया और आदिवासी भाषा में गीत गुनगुनाए और उसका अर्थ भी समझाया।
बाइट-- लोबिन हेम्ब्रम,बारियो जेएमएम विधायक


Conclusion:बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम का मंच पर भी भाषण देते देते मानदार कथा पर नाचने और झूमने लगते थे और दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेते थे झारखंड में इनका नाम फेमस है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.