ETV Bharat / state

बिहार-झारखंड बॉर्डर पर जमीन विवाद को लेकर मारपीट, एक की मौत, 6 घायल

कटिहार में जमीन विवाद में एक की मौत और 6 घायल हो गए. झड़प में घायल हुए लोगों का इलाज मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है, जिसमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है.

violent clash over land dispute in katihar
जमीन विवाद को लेकर मारपीट
author img

By

Published : May 12, 2020, 12:03 PM IST

कटिहार : जिले में पांच कट्ठे की भूमि विवाद में दो पक्षो में हिंसक झड़प हो गई. जहां हिंसक विवाद में दोनों पक्ष से छह लोग घायल हो गये. जिसमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. घटना मनिहारी थाना के महेशपुर गांव की है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

दो पक्षों में हुआ विवाद
मृतक झारखंड के साहेबगंज जिला का रहने वाला था. बिहार-झारखंड की सीमा क्षेत्र पर विवादित जमीन को लेकर खूनी खेल हुआ. बताया जा रहा है कि 5 कट्ठा जमीन के लिए दो पक्षों में विवाद हुआ और विवाद इस कदर बढ़ा कि लोग लाठी-डंडे और तलवार से एक-दूसरे पर वार करने लगे.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
इस खूनी खेल में घायल मोहम्मद वहाब का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा था, तभी इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक वहाब झारखंड के साहिबगंज का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

प्राथमिकी दर्ज
इस झड़प में घायल हुए लोगों का इलाज मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है, जिसमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है और मृतक के परिजनों के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

कटिहार : जिले में पांच कट्ठे की भूमि विवाद में दो पक्षो में हिंसक झड़प हो गई. जहां हिंसक विवाद में दोनों पक्ष से छह लोग घायल हो गये. जिसमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. घटना मनिहारी थाना के महेशपुर गांव की है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

दो पक्षों में हुआ विवाद
मृतक झारखंड के साहेबगंज जिला का रहने वाला था. बिहार-झारखंड की सीमा क्षेत्र पर विवादित जमीन को लेकर खूनी खेल हुआ. बताया जा रहा है कि 5 कट्ठा जमीन के लिए दो पक्षों में विवाद हुआ और विवाद इस कदर बढ़ा कि लोग लाठी-डंडे और तलवार से एक-दूसरे पर वार करने लगे.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
इस खूनी खेल में घायल मोहम्मद वहाब का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा था, तभी इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक वहाब झारखंड के साहिबगंज का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

प्राथमिकी दर्ज
इस झड़प में घायल हुए लोगों का इलाज मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है, जिसमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है और मृतक के परिजनों के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.