साहिबगंज: लॉकडाउन का असर शाहिद सिद्धू कान्हू के जयंती पर भी देखने को मिला. उपायुक्त और पुलिस कप्तान ने बरहेट प्रखंड के क्रांति स्थल पर पुष्प अर्पित किया. इसके साथ ही भोगनाडीह में शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इनकी शहादत को याद किया. वहीं, उपायुक्त ने शहिद के वंसज को शॉल भेंटकर सम्मानित किया.
ये भी देखें- ट्रेन के डिब्बों को बनाया जा रहा आइसोलेशन वार्ड, दी जाएंगी सारी सुविधाएं
बता दें कि जिला का बरहेट प्रखंड का भोगनाडीह में जन्मे हुल क्रांति का महानायक चार भाई सिद्धू, कान्हू, चांद, भैरव ने आदिवासी और गैर आदिवासियों को अंग्रेजी महाजनों के अत्याचार से आजाद कराने में अहम भूमिका निभाए थे.
ब्रिटिश हुकूमत की जंजीरों को तार-तार करने वाले इन वीर सपूतों के याद में आज के दिन यानी 11 अप्रैल को जयंती मनाया जाता है. झारखंड सहित कई राज्यों के आदिवासी यहां पहुंचते है और पूजा पाठ कर अपने पूर्वजों को याद करते है.