साहिबगंज: जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) इन दिनों स्टाफ की कमी से जूझ रहा है. दो महिला स्टाफ के भरोसे इस जिम्मेदार विभाग को बच्चों के हितों में फैसला लेने में परेशानी हो रही है. यहां कम से कम पांच स्टॉफ होना चाहिए. इस विभाग में कार्यरत सभी वकील होते हैं और इनका कार्यकाल तीन वर्षों का होता है.
ये भी पढ़ें-धनबाद: हड़ताल पर गए भारत पेट्रोलियम के चालक, पंपों पर पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति बाधित होने का खतरा
सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष बबीती देवी ने कहा कि स्टाफ की कमी से बहुत परेशानी हो रही है. सारा काम पेंडिंग पड़ा हुआ है. किसी तरह काम को खींचा जा रहा है. किसी भी आर्डर सीट में तीन सदस्य का हस्ताक्षर जरूरी रहता है, लेकिन स्टाफ की कमी की वजह से दो स्टाफ से ही काम चलाया जा रहा है. सरकार अगर वैकेंसी निकालती है तो जल्द स्टाफ की कमी खत्म हो जाएगी.