साहिबगंज: जिले के सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी से मरीजों के बीच हाहाकार मच गया. डॉक्टरों के न रहने पर अस्पताल में मौजूद नर्स और कंपाउंडर द्वारा ही मरीजों को दवाईयां दी जा रही हैं. इससे मरीजों का धैर्य टूटने लगा है. उनका कहना है कि ऐसे हालात में मरीजों का स्वस्थ हो पाना काफी मुश्किल है.
मरीजों का कहना है कि डॉक्टर किस कारण से मरीजों को देखने नहीं आ रहे हैं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. नर्स और कंपाउंडर के भरोसे साहिबगंज सदर अस्पताल चल रहा है. जितना बन पाता है नर्स अपने स्तर से कर रही हैं. मरीज को एक बार डॉक्टर देख लेते तो शायद मरीज की परेशानी कम हो जाती है. ऐसा नहीं होने के कारण मरीजों के बीच हाहाकार मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: पारा शिक्षक रामेश्वर यादव हुआ बर्खास्त, रसोईया के साथ हुई थी मारपीट
इस मामले पर सिविल सर्जन का कहना है कि जिले में डॉक्टरों की घोर कमी है, जिस अनुपात में डॉक्टरों का स्थानांतरण हुआ है या वे रिटायर हो रहे हैं, उस अनुपात में डॉक्टर नहीं आ रहे हैं. जिससे यहां की जनता और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सिविल सर्जन ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की कोशिश की जा रही है.