ETV Bharat / state

साहिबगंज: होली के रंग में भंग, सामान नहीं बिकने पर दुकानदार हुए उदास

साहिबगंज में लगातर क्रशर सील होने से बाजार में लोगों की भीड़ नहीं दिख रही. बाजार सजकर तैयार है, लेकिन होली का माहौल जिला में फीका दिख रहा.

जानकारी देते दुकानदार
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 12:30 PM IST

साहिबगंज: होली की खुमारी जिले में फीकी नजर आ रही है. बाजार सजकर तैयार है, लेकिन ग्राहक नहीं आने से दुकानदारों को चिंता सता रही है. बाजार पर असर दिखने का मुख्य कारण जिला टास्क फोर्स द्वारा लगातार माइनिंग पर छापा मारना और क्रशर को बंद करना है.

जानकारी देते दुकानदार

दुकानदारों का कहना है कि पहले की तरह ग्राहक की भीड़ नहीं आ रही है. उनका कहना है कि लगातर क्रशर सील होने से मजदूर भूखे मरने लगे हैं, आमदनी बंद होने से वह पलायन को मजबूर हो गए हैं. दूसरी तरफ, बिहार-झारखंड के बीच गंगा के रास्ते व्यापार होता था. लेकिन फेरी सेवा घाट पर हादसा होने के बाद रोक लग गई है जिससे बाजार पर असर पड़ा है.

इन सब वजहों से होली का माहौल अभी तक साहिबगंज में नहीं दिख रहा है. दुकान में रंग, अबीर सब सजकर रखे है. लेकिन ग्राहकों की भीड़ दिख नहीं दिख रही.

साहिबगंज: होली की खुमारी जिले में फीकी नजर आ रही है. बाजार सजकर तैयार है, लेकिन ग्राहक नहीं आने से दुकानदारों को चिंता सता रही है. बाजार पर असर दिखने का मुख्य कारण जिला टास्क फोर्स द्वारा लगातार माइनिंग पर छापा मारना और क्रशर को बंद करना है.

जानकारी देते दुकानदार

दुकानदारों का कहना है कि पहले की तरह ग्राहक की भीड़ नहीं आ रही है. उनका कहना है कि लगातर क्रशर सील होने से मजदूर भूखे मरने लगे हैं, आमदनी बंद होने से वह पलायन को मजबूर हो गए हैं. दूसरी तरफ, बिहार-झारखंड के बीच गंगा के रास्ते व्यापार होता था. लेकिन फेरी सेवा घाट पर हादसा होने के बाद रोक लग गई है जिससे बाजार पर असर पड़ा है.

इन सब वजहों से होली का माहौल अभी तक साहिबगंज में नहीं दिख रहा है. दुकान में रंग, अबीर सब सजकर रखे है. लेकिन ग्राहकों की भीड़ दिख नहीं दिख रही.

Intro: होली का रंग में नही डूबा सहिबगंज, समान बिक्री नही होने पर दुकानदार हुए उदास,लगातार खनन और फेरी सेवा घाट पर प्रशासन द्वारा छापा मारने का पड़ा है बाजार में असर।
स्टोरी-सहिबगज-- होली का खुमारी सहिबगंज में फीका नजर आ रहा है।दुकानदार बाजार सजाकर तैयार रखा है लेकिन ग्राहक कर नही आने से चिंता सता रही है। पिछले चार दिन से होली के लिए रंग,अबीर,मुखौटा और खाने पिने का सामान लाकर रखे है लेकिन अभी तक टिप टाप ग्राहक आने से समान खराब होने का डर सता रहा है।
दुकानदार का कहना है कि पहले की तरह ग्राहक का भीड़ नही आ रहा है एक दो ग्राहक समान खरीदने के लिये आ रहा है। इससे क्या होगा। दुकानदार का कहना है कि बाजार पर असर दिखने का मुख्य कारण है कि जिला टास्क फोर्स द्वारा लगातार माइनिंग पर छापा पड़ना और क्रेसर को बंद करने से भी असर पड़ा है। लगातर क्रेसर सील होने से मजदूर भूखे मरने लगा है आमदनी बन्द होने से पलायन को मजबूर हो गए है। दूसरी तरफ बिहार झारखंड कद बीच गंगा रास्ते व्यपार होता था तो फेरी सेवा घाट पर हादसा होने से कई दिनों जांच के नाम पर रोक देना भी असर पड़ा है।
आज यही बजह है कि होली का माहौल अभी तक तो सहिबगंज में नही दिख रहा है। चारो तरफ सुना सुना दिख रहा है कपड़ा ,रंग अबीर दुकान झक मार रहा है लोगो के पास पैसे ही नही है तो कहा से खरीदेंगे। ऐसा लगता है कि धीरे धीरे होली का रीति रिवाज खत्म हो जाएगा।
बाइट- आंनद तांती, मुकेश, सुनील,दुकानदार


Body:होली का रंग में नही डूबा सहिबगंज, समान बिक्री नही होने पर दुकानदार हुए उदास,लगातार खनन और फेरी सेवा घाट पर प्रशासन द्वारा छापा मारने का पड़ा है बाजार में असर।
स्टोरी-सहिबगज-- होली का खुमारी सहिबगंज में फीका नजर आ रहा है।दुकानदार बाजार सजाकर तैयार रखा है लेकिन ग्राहक कर नही आने से चिंता सता रही है। पिछले चार दिन से होली के लिए रंग,अबीर,मुखौटा और खाने पिने का सामान लाकर रखे है लेकिन अभी तक टिप टाप ग्राहक आने से समान खराब होने का डर सता रहा है।
दुकानदार का कहना है कि पहले की तरह ग्राहक का भीड़ नही आ रहा है एक दो ग्राहक समान खरीदने के लिये आ रहा है। इससे क्या होगा। दुकानदार का कहना है कि बाजार पर असर दिखने का मुख्य कारण है कि जिला टास्क फोर्स द्वारा लगातार माइनिंग पर छापा पड़ना और क्रेसर को बंद करने से भी असर पड़ा है। लगातर क्रेसर सील होने से मजदूर भूखे मरने लगा है आमदनी बन्द होने से पलायन को मजबूर हो गए है। दूसरी तरफ बिहार झारखंड कद बीच गंगा रास्ते व्यपार होता था तो फेरी सेवा घाट पर हादसा होने से कई दिनों जांच के नाम पर रोक देना भी असर पड़ा है।
आज यही बजह है कि होली का माहौल अभी तक तो सहिबगंज में नही दिख रहा है। चारो तरफ सुना सुना दिख रहा है कपड़ा ,रंग अबीर दुकान झक मार रहा है लोगो के पास पैसे ही नही है तो कहा से खरीदेंगे। ऐसा लगता है कि धीरे धीरे होली का रीति रिवाज खत्म हो जाएगा।
बाइट- आंनद तांती, मुकेश, सुनील,दुकानदार


Conclusion:दज्डब्ब्हक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.