साहिबगंज: होली की खुमारी जिले में फीकी नजर आ रही है. बाजार सजकर तैयार है, लेकिन ग्राहक नहीं आने से दुकानदारों को चिंता सता रही है. बाजार पर असर दिखने का मुख्य कारण जिला टास्क फोर्स द्वारा लगातार माइनिंग पर छापा मारना और क्रशर को बंद करना है.
दुकानदारों का कहना है कि पहले की तरह ग्राहक की भीड़ नहीं आ रही है. उनका कहना है कि लगातर क्रशर सील होने से मजदूर भूखे मरने लगे हैं, आमदनी बंद होने से वह पलायन को मजबूर हो गए हैं. दूसरी तरफ, बिहार-झारखंड के बीच गंगा के रास्ते व्यापार होता था. लेकिन फेरी सेवा घाट पर हादसा होने के बाद रोक लग गई है जिससे बाजार पर असर पड़ा है.
इन सब वजहों से होली का माहौल अभी तक साहिबगंज में नहीं दिख रहा है. दुकान में रंग, अबीर सब सजकर रखे है. लेकिन ग्राहकों की भीड़ दिख नहीं दिख रही.