साहिबगंज: शारदीय नवरात्रि के नवमी के दिन मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. सुरक्षा को लेकर कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिला प्रशासन ने सभी पूजा पंडालों में भी सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश जारी किया है.
पुलिस कप्तान एचपी जनार्धनन ने कहा कि इस बार दुर्गा पूजा के मेले में शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उन्होंने जानकारी दी कि मेले में सिविल ड्रेस में भी पुलिस की तैनाती की गई है, जो भी लोग मेले में किसी तरह की बाधा डालने की कोशिश करेंगे उसके खिलाफ त्वरित कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- शारदीय नवरात्र: मां बिंदुवासिनी भरती हैं भक्तों की झोलियां, देश विदेश से मन्नत मांगने आते हैं श्रद्धालु
वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मने, इसके लिए जिला स्तर पर सभी थाना प्रभारी, बीडीओ, सीओ और पूजा कमेटी के लोगों को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के आदेश के अनुसार इस बार भी वीवीआईपी गाड़ी पंडाल तक नहीं जाएगी.
जिला प्रशासन आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर विशेष नजर रख रही है. सभी पंडालों में रात 10 बजे तक ही डीजे बजाने का आदेश दिया गया है. फूहर गानों पर रोक लगा दी गई है. जिला प्रशासन ने सभी पूजा पंडालों में पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग बनाने का आदेश दिया है.