साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत जामनगर गांव में दो समुदाय के बीच आपसी तनाव को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया है, जो मंगलवार की शाम तक लागू रहेगी. दोनों समुदाय के बीच के आपसी झगड़े को खत्म करने के लिए राजमहल अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक बुलाई गई है. जिसमें कई अहम निर्णय लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- सड़क जाम हटाने गई पुलिस पर पथराव, प्रशासन ने की हवाई फायरिंग
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रविवार को 11:00 बजे सड़क हादसे को लेकर दो समुदाय के बीच झगड़ा हो गया था. इस सड़क हादसे में एक की मौत भी हो गई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को बंधक बनाकर सड़क जाम कर दिया था. जब पुलिस उक्त व्यक्ति को छुड़ाने के लिए सड़क जाम कर रहे लोगों के पास पहुंची तो उग्र भीड़ ने पत्थर सहित लाठी-डंडे से पुलिस पर हमला किया. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस बल ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इसके साथ ही 19 राउंड हवाई फायरिंग भी की, तब जाकर भीड़ पर काबू पाया गया. पुलिस ने व्यक्ति को बंधक से छुड़ा तो लिया लेकिन मामला काफी गमगीन हो गया. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए चार थानों की पुलिस सहित अतिरिक्त बल को उस गांव में तैनात कर दिया गया है.
फिलहाल, उपायुक्त और एसपी ने कैंप करना शुरू कर दिया है. गांव के माहौल को शांत करने के लिए घारा 144 सख्ती से लागू कर दिया गया है. वहीं, डीसी ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.