जमशेदपुरः कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना से संक्रमित 99 नए मरीज मिले. इस दिन यहां कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है. इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 604 हो गई. यहां अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 377 पहुंच गई है. वहीं साहिबगंज में 30 नए संक्रमित मिले हैं.
ये भी पढ़ें-रांची में कुछ लोगों ने अपनी मौत को सामने से आकर गुजरते देखा, आप भी देखिए कैसे बची जान
कोरोना की दूसरी वेव पूर्वी सिंहभूम जिले में हालात बिगाड़ने लगी है. बीते बुधवार को जिले में 121 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी. शनिवार को 101 नए कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी. सोमवार को भी 99 नए कोरोना से संक्रमित मिले.
इसको लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने रोकथाम के उपाय फिर तेज कर दिए हैं. बीते दिन इसको लेकर शहर में विशेष अभियान चलाकर विभिन्न बाजार, मॉल में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की गई थी. कोरोना जांच में शहर के कई जगह के परिवार के दो से तीन सदस्य कोरोना पाजिटिव मिले हैं. इसके कारण कई घरों को सील भी किया जा चुका है. इधर जिला प्राशासन ने आम लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है. कोरोना से बचाव को लेकर शहर में मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है. शहर में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करने की भी कवायद की जा रही है.
साहिबगंज में सदर प्रखंड से सबसे अधिक मरीज मिले
साहिबगंज में कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. सोमवार को यहां 30 नए संक्रमित मिले. इसमें सबसे अधिक संक्रमित सदर प्रखंड से ही मिले हैं. यहां 10 संक्रमितों की पहचान हुई है. उपायुक्त ने बताया कि साहिबगंज जिले के सदर प्रखंड में 10, बरहरवा प्रखंड में 07, राजमहल प्रखंड में 07, तालझारी प्रखंड में 02, बोरियो प्रखंड में 02, पतना एवं बरहेट प्रखंड में 01-01 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना के बढ़ते केस के चलते सरकार बेबस, रिम्स में लगा नो बेड का पोस्टर
उपायुक्त ने बताया कि साहिबगंज जिले में कोविड-19 के 120 सक्रिय मामले हैं और 1721 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. इस तरह अभी तक कुल 1853 लोग यहां संक्रमित हुए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग इससे घबराये नहीं. मास्क का प्रयोग करें. लोगों से दूरी बनाकर रहें, घर से कम बाहर निकलें और सरकार की गाइडलाइन को मानें.
वैक्सीन लगवाने की अपील
- उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कोरोना की जांच कराएं और कोविड वैक्सीन लगवाएं.
- खुद का बचाव ही दूसरों का बचाव