साहिबगंज: 9 दिनों में कोरोना से दूसरी मौत की खबर मिली है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर इस बात की पुष्टि अब तक नहीं की गई है. जानकारी के मुताबिक परिजनों ने गंभीर अवस्था में मरीज को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसके बाद मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे धनबाद पीएमसीएच में रेफर किया गया था. जहां मरीज की मौत हो गई .
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना का टीका खत्म, कैसे जीतेंगे जंग
सिविल सर्जन से मिली जानकारी
इस बीच सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि कोविड-19 से एक रेफर मरीज की मौत हुई है. जो पतना प्रखंड के धरमपुर गांव का रहने वाला हैं. इसकी पुष्टि के लिए लोगों से संपर्क किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.