साहिबगंजः जिले में नये पुलिस कप्तान के आगमन के बाद से ही एसपी ऑफिस में फरियादी लगातार आ रहे हैं. एसपी खुद लोगों की समस्या सुनकर उनके निदान की पहल कर रहे हैं. इसी कड़ी में तमन्ना नाम की एक लड़की ने साहिबगंज एसपी के पास फरियाद लगाई है कि वो 15 साल से अपनी मां से नहीं मिली है, जायदाद के लालच में मौसी ने उनकी माता को बंधक बनाकर रखा है. मामले में एसपी ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए और तमन्ना को उसकी मां से जल्द मिलवाने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें- इंसाफ की गुहारः दहेज हत्या की शिकार हुई बेटी को न्याय दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा लाचार पिता
सोमवार को तमन्ना ने अपने पिता निजाम अंसारी के साथ एसपी नौशाद आलम से उनके कार्यालय में मुलाकात की और अपनी व्यथा सुनायी. तमन्ना ने आवेदन देते हुए एसपी को बताया कि उनकी माता जरीना खातून एक मानसिक रोगी हैं. राजमहल थाना क्षेत्र के महाजन टोली निवासी मौसी मदीना खातून और उनके पुत्र मिलकर उसकी मां को जबरदस्ती रखे हुए हैं, जब भी वह अपनी मां से मिलने या अपने साथ लाने के लिए जाती हैं मौसी के द्वारा उन्हें भेजा नहीं जाता है और उसे मारपीट कर भगा दिया जाता है. तमन्ना ने एसपी को बताया कि मां के नाम पर काफी संपत्ति है, जिसे हड़पने की मंशा के तहत मौसी मदीना खातून उसकी मां को अपने कब्जे में रखना चाहती है.
एसपी ने तमन्ना की बातें गंभीरतापूर्वक सुनीं और राजमहल थाना प्रभारी को मामले की त्वरित छानबीन के निर्देश दिये. इसके साथ एसपी ने तमन्ना की मां के इलाज के लिए भी रांची के रिनपास में बातचीत भी की. एसपी ने बताया कि राजमहल थाना प्रभारी की रिपोर्ट के बाद तमन्ना अपनी मां से मिलेगी और उनका इलाज भी कराया जाएगा.
बता दें कि बिहार के कटिहार जिले के ड्राइवर टोला निवासी तमन्ना अपनी माता से 15 साल से नहीं मिली है. तमन्ना की माता जरीना खातून को साहिबगंज के राजमहल के महाजन टोला में रहने वाले रिश्तेदारों ने संपत्ति के लालच में बंधक बनाकर रखा है. तमन्ना ने एसपी नौशाद आलम से मिलकर इंसाफ की गुहार लगायी है.