ETV Bharat / state

साहिबगंज का शोभनपुर भट्ठा बनेगा एग्रो स्मार्ट गांव, राजमहल विधायक ने किया चयन - shobhanpur bhatta will become agri smart village

राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा(Rajmahal MLA Anant Kumar Ojha) ने साहिबगंज सदर प्रखंड के शोभनपुर भट्ठा गांव का चयन एग्री स्मार्ट ग्राम के रूप में किया (Agri Smart Village) है. इसके तहत अब गांव का चहुंमुखी विकास किया जाएगा.

Rajmahal MLA
Rajmahal MLA
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 12:20 PM IST

साहिबगंज: सदर प्रखंड के शोभनपुर भट्ठा गांव का चयन एग्री स्मार्ट ग्राम के लिए हुआ(shobhanpur bhatta will become agri smart village ) है. इस संबंध में कुछ दिन पूर्व कृषि विभाग झारखंड सरकार की ओर से एक पत्र जारी किया गया था. जिसमें उल्लेख किया गया है कि सभी विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में एक गांव का एग्री स्मार्ट ग्राम योजना के तहत चयन करना (Agri Smart Village Scheme) है. इसके तहत राजमहल विधायक अनंत ओझा ने राजमहल विधानसभा क्षेत्र के साहिबगंज सदर प्रखंड के शोभनपुर भट्ठा गांव को एग्री स्मार्ट ग्राम के लिए चयन कर कृषि विभाग को अनुशंसा भेजी है.
ये भी पढे़ं-साहिबगंज सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर की शुरुआत, मरीजों की कम होगी परेशानी

योजना के तहत कैसे किया जाएगा गांवों का विकासः एग्री स्मार्ट गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा. गांव की आधारभूत संरचना का विकास कर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा. किसानों की आय के साधन बढ़ाने के लिए वहां तमाम संसाधन विकसित किए जाएंगे.

शोभनपुर भट्ठा के ग्रामीणों में हर्षः इस खबर को सुनकर शोभनपुर भट्ठा के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. ग्रामीणों ने राजमल विधायक अनंत ओझा को इसके लिए धन्यवाद दिया है. बताते चलें कि यह गांव राजमहल विधायक का पैतृक गांव (Shobhanpur Bhatta Native Village of Rajmahal MLA) है. इस गांव को एग्री स्मार्ट गांव के रूप में विकसित करने की पहल को लेकर ग्रामीणों में उत्साह है.

शोभनपुर भट्ठा की आबादी करीब तीन हजारः शोभनपुर भट्ठा के किसानों में आस जगी है कि अब सरकार की सारी योजनाओं का लाभ इस गांव के किसानों को मिलेगा. यहां के किसान काफी लाभान्वित होंगे. लोगों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा. सदर प्रखंड की गंगा प्रसाद पूर्व पंचायत अंतर्गत शोभनपुर भट्ठा गांव है. यहां करीब पांच टोला है. यहां की आबादी करीब तीन हजार के आसपास है.

साहिबगंज: सदर प्रखंड के शोभनपुर भट्ठा गांव का चयन एग्री स्मार्ट ग्राम के लिए हुआ(shobhanpur bhatta will become agri smart village ) है. इस संबंध में कुछ दिन पूर्व कृषि विभाग झारखंड सरकार की ओर से एक पत्र जारी किया गया था. जिसमें उल्लेख किया गया है कि सभी विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में एक गांव का एग्री स्मार्ट ग्राम योजना के तहत चयन करना (Agri Smart Village Scheme) है. इसके तहत राजमहल विधायक अनंत ओझा ने राजमहल विधानसभा क्षेत्र के साहिबगंज सदर प्रखंड के शोभनपुर भट्ठा गांव को एग्री स्मार्ट ग्राम के लिए चयन कर कृषि विभाग को अनुशंसा भेजी है.
ये भी पढे़ं-साहिबगंज सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर की शुरुआत, मरीजों की कम होगी परेशानी

योजना के तहत कैसे किया जाएगा गांवों का विकासः एग्री स्मार्ट गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा. गांव की आधारभूत संरचना का विकास कर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा. किसानों की आय के साधन बढ़ाने के लिए वहां तमाम संसाधन विकसित किए जाएंगे.

शोभनपुर भट्ठा के ग्रामीणों में हर्षः इस खबर को सुनकर शोभनपुर भट्ठा के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. ग्रामीणों ने राजमल विधायक अनंत ओझा को इसके लिए धन्यवाद दिया है. बताते चलें कि यह गांव राजमहल विधायक का पैतृक गांव (Shobhanpur Bhatta Native Village of Rajmahal MLA) है. इस गांव को एग्री स्मार्ट गांव के रूप में विकसित करने की पहल को लेकर ग्रामीणों में उत्साह है.

शोभनपुर भट्ठा की आबादी करीब तीन हजारः शोभनपुर भट्ठा के किसानों में आस जगी है कि अब सरकार की सारी योजनाओं का लाभ इस गांव के किसानों को मिलेगा. यहां के किसान काफी लाभान्वित होंगे. लोगों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा. सदर प्रखंड की गंगा प्रसाद पूर्व पंचायत अंतर्गत शोभनपुर भट्ठा गांव है. यहां करीब पांच टोला है. यहां की आबादी करीब तीन हजार के आसपास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.