ETV Bharat / state

Crime News Sahibganj: मालोती हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस रिमांड में खोले गहरे राज, पति ने तीन साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या - शव को दो भागों में काट दिया

साहिबगंज पुलिस ने मालोती सोरेन हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है. मालोती सोरेन की निर्मम तरीके से हत्या उसके पति ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर की थी. पुलिस की रिमांड में हुई पूछताछ में आरोपी पति ने अपना गुनाह कबूल लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-May-2023/jh-sah-04-maloti-soren-jh10026_10052023181124_1005f_1683722484_873.jpg
Maloti Soren Murder Case In Sahibganj
author img

By

Published : May 10, 2023, 7:45 PM IST

साहिबगंज: पुलिस ने मालोती सोरेन की हत्या की गुत्थी सुलझा लिया है. मालोती की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर की थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति तल्लू किस्कू ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी पति ने बताया कि अपनी पत्नी मालोती सोरेन को वह स्नान कराने झरना लेकर गया था. वहां एकांत पाकर उसके साथ मारपीट की. मारपीट में वो बेहोश हो गई थी. उसके बाद तीन अन्य साथियों के सहयोग से पहले उसका गला कटा और बाद में उसके शरीर के टुकड़े किए गए. जिसे जंगल में जहां-तहां फेंक दिया गया था. पुलिस को शक ना हो इसलिए घटनास्थल पर बाइक की चाबी, जहर की शीशी फेंक दिया था. बाद में पुलिस ने महिला मालोती का शव 10 टुकड़ों में बरामद किया था. इसके बाद शवों के टुकड़े को दुमका पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. फॉरेंसिक टीम अब डीएनए टेस्ट भी करा रही है.

Sahibganj News: मालोती सोरेन हत्याकांड में जेल में बंद आरोपी पति को पुलिस लेगी रिमांड पर, पूछताछ में हो सकता है खुलासा

हत्या में शामिल तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कियाः आरोपित तल्लू किस्कू ने स्वीकार कर लिया है कि उसने तीन सहयोगियों के साथ हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें दलदली निवासी होपना हांसदा, मंडवा का मंडल मुर्मू और चटकी का नारायण मुर्मू उर्फ डॉक्टर शामिल है. नारायण मुर्मू आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका का पति है. बताते चलें कि जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के बांझी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मालोती सोरेन सेविका थी. पुलिस आरोपित पति तल्लू किस्कू को दो दिन से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी. बुधवार को समय खत्म होने पर जिला सदर अस्पताल में कोविड जांच कराकर जेल भेज दिया गया है.

आरोपियों ने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किएः मृतका मालोती सोरेन का आरोपित पति तल्लू ने पहले पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. इसके बाद जब उसकी पत्नी बेहोश हो गई तो होपना हांसदा ने ताड़ी निकालनेवाले छिमनी से उसका गला काट दिया. इसके बाद मंडल मुर्मू ने शव को दो भागों में काट दिया. इसमें नारायण मुर्मू ने सहयोग किया. इसके बाद शव को टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिया. आशंका है कि शव के टुकड़ों को जानवर खा गए. पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपियों ने वहां कीटनाशक दवा का डिब्बा रख दिया.

तीन मई को चटकी गांव के समीप जंगल में मिला था कंकालः गौरतलब है कि बोरयो थाना अंतर्गत चटकी गांव में पिछले बुधवार की दोपहर मानव कंकाल मिला था. मालोती सोरेन की पहचान उसकी बहन रानी सोरेन ने की थी. यह साबित हो चुका है कि यह शव आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन का ही है. वह 27 अप्रैल से लापता थी. परिजनों ने मामले में बोरियो थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया था. परिजनों ने मामले में मालोती सोरेन के पति और सौतन पर हत्या का शक जाहिर किया था. क्योंकि उसने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली थी. मालोती सोरेन की शादी 2027 में हुई थी. उसे दो बेटा और एक बेटी है, लेकिन बाईक खरीदने के लिए पति तल्लू किस्कू हमेशा उसके साथ मारपीट करता था. मालोती के बयान पर इस बाबत बोरियो थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी.

साहिबगंज: पुलिस ने मालोती सोरेन की हत्या की गुत्थी सुलझा लिया है. मालोती की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर की थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति तल्लू किस्कू ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी पति ने बताया कि अपनी पत्नी मालोती सोरेन को वह स्नान कराने झरना लेकर गया था. वहां एकांत पाकर उसके साथ मारपीट की. मारपीट में वो बेहोश हो गई थी. उसके बाद तीन अन्य साथियों के सहयोग से पहले उसका गला कटा और बाद में उसके शरीर के टुकड़े किए गए. जिसे जंगल में जहां-तहां फेंक दिया गया था. पुलिस को शक ना हो इसलिए घटनास्थल पर बाइक की चाबी, जहर की शीशी फेंक दिया था. बाद में पुलिस ने महिला मालोती का शव 10 टुकड़ों में बरामद किया था. इसके बाद शवों के टुकड़े को दुमका पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. फॉरेंसिक टीम अब डीएनए टेस्ट भी करा रही है.

Sahibganj News: मालोती सोरेन हत्याकांड में जेल में बंद आरोपी पति को पुलिस लेगी रिमांड पर, पूछताछ में हो सकता है खुलासा

हत्या में शामिल तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कियाः आरोपित तल्लू किस्कू ने स्वीकार कर लिया है कि उसने तीन सहयोगियों के साथ हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें दलदली निवासी होपना हांसदा, मंडवा का मंडल मुर्मू और चटकी का नारायण मुर्मू उर्फ डॉक्टर शामिल है. नारायण मुर्मू आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका का पति है. बताते चलें कि जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के बांझी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मालोती सोरेन सेविका थी. पुलिस आरोपित पति तल्लू किस्कू को दो दिन से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी. बुधवार को समय खत्म होने पर जिला सदर अस्पताल में कोविड जांच कराकर जेल भेज दिया गया है.

आरोपियों ने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किएः मृतका मालोती सोरेन का आरोपित पति तल्लू ने पहले पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. इसके बाद जब उसकी पत्नी बेहोश हो गई तो होपना हांसदा ने ताड़ी निकालनेवाले छिमनी से उसका गला काट दिया. इसके बाद मंडल मुर्मू ने शव को दो भागों में काट दिया. इसमें नारायण मुर्मू ने सहयोग किया. इसके बाद शव को टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिया. आशंका है कि शव के टुकड़ों को जानवर खा गए. पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपियों ने वहां कीटनाशक दवा का डिब्बा रख दिया.

तीन मई को चटकी गांव के समीप जंगल में मिला था कंकालः गौरतलब है कि बोरयो थाना अंतर्गत चटकी गांव में पिछले बुधवार की दोपहर मानव कंकाल मिला था. मालोती सोरेन की पहचान उसकी बहन रानी सोरेन ने की थी. यह साबित हो चुका है कि यह शव आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन का ही है. वह 27 अप्रैल से लापता थी. परिजनों ने मामले में बोरियो थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया था. परिजनों ने मामले में मालोती सोरेन के पति और सौतन पर हत्या का शक जाहिर किया था. क्योंकि उसने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली थी. मालोती सोरेन की शादी 2027 में हुई थी. उसे दो बेटा और एक बेटी है, लेकिन बाईक खरीदने के लिए पति तल्लू किस्कू हमेशा उसके साथ मारपीट करता था. मालोती के बयान पर इस बाबत बोरियो थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.