साहिबगंज: तालझारी थाना अंतर्गत करणपुरा पंचायत निवासी 25 वर्षीय सोनू पहाड़िया की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को पुलिस ने बरामद कर दो आरोपी को गिरफ्तार (Police Arrested Two accused in sonu Murder case) कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर अपने बयान में दोनों ने सोनू पहाड़िया के हत्या करने की बात स्वीकार की है.
यह भी पढ़ें: साहिबगंज में डूबे तीन बच्चे, एक का शव बरामद, बाकी की तलाश जारी
हत्या का कारण अवैध संबंध: सोनू का शव पुलिस ने मंगलवार सुबह जमाल और कचौड़ी पहाड़ जाने वाले मुख्य सड़क के किनारे जंगल से बरामद किया था. इस मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. हत्या का मुख्य कारण आरोपी का महिला से अवैध संबंध होना बताया जा रहा है. इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तालझारी थाना क्षेत्र में हुई हत्या का सफल उद्भेदन और घटना में शामिल आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए राजमहल एसडीपीओ यज्ञ नारायण तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसमें मुख्य रूप से तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू शामिल थे. छापेमारी टीम ने तकनीकी एवं पेशेवर तरीके से अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल फुसरो पहाड़ निवासी छोटा मैसा पहाड़िया और दूसरे आरोपी साबासको निवासी जबरा पहाड़िया को गिरफ्तार किया है.
अपराधियों ने स्वीकारा जुर्म: गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर अपने बयान में दोनों ने सोनू पहाड़िया की हत्या करने की बात स्वीकार की है. इन लोगों द्वारा अपना जुर्म कबूल करने व निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार किया गया है. वहीं हत्या का कारण मृतक सोनू पहाड़िया का आरोपी जबरा पहाड़िया की पत्नी के साथ अवैध संबंध का होना बताया जाता है. छापेमारी टीम में एसडीओपी के अलावे थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू सहित पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल शामिल थे.