ETV Bharat / state

Sahibganj News: साहिबगंज पुलिस को मिली सफलता, चार गांजा तस्कर गिरफ्तार - साहिबगंज क्राइम न्यूज

साहिबगंज में पुलिस ने गांजा के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. राजमहल अनुमंडल पुलिस ने यह सफलता हासिल की है.

Sahibganj police arrested four ganja smugglers
Sahibganj police arrested four ganja smugglers
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2023, 1:42 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 1:47 PM IST

नौशाद आलम, एसपी

साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के कमलैन बागीचा के पास वाहन जांच के दौरान एक किलो आठ सौ ग्राम गांजा बरामद किया. वाहन में जांच में इतने बड़े गांजा के रैकेट का भंडाफोड़ किया गया. पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए गांजा तस्करों में राजमहल अनुमंडल के कालापत्थर गांव के अशोक कुमार व रूपेश कुमार, कसबा का ऋषिदेव कुमार और बुधवरिया का सीताराम मंडल शामिल है. पुलिस ने इनके पास से एक बाइक भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ेंः Gumla News: घाघारा पुलिस ने दो किलो गांजे के साथ युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

साहिबगंज एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल को गांजा की बड़ी खेप आने की सूचना मिली. इसके बाद उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी. एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने एक टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया. इसी क्रम में पुलिस ने कमलैन बागीचा के पास नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की. एसडीपीओ भी वहां मौजूद थे.

पुलिस ने एक बाइक से तीन लोगों को शोभापुर की ओर से आते देखा. पुलिस को देखकर सभी भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पकड़े गए युवकों ने अपना नाम अशोक कुमार, रूपेश कुमार और ऋषिदेव कुमार कुमार बताया. उनके पास से एक किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बुधवरिया निवासी सीताराम मंडल को गिरफ्तार किया. एसपी नौशाद आलम ने कहा कि चारों युवकों से पूछताछ की जा रही है. इस रैकेट में जो भी लोग संलिप्त हैं, उन सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.

नौशाद आलम, एसपी

साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के कमलैन बागीचा के पास वाहन जांच के दौरान एक किलो आठ सौ ग्राम गांजा बरामद किया. वाहन में जांच में इतने बड़े गांजा के रैकेट का भंडाफोड़ किया गया. पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए गांजा तस्करों में राजमहल अनुमंडल के कालापत्थर गांव के अशोक कुमार व रूपेश कुमार, कसबा का ऋषिदेव कुमार और बुधवरिया का सीताराम मंडल शामिल है. पुलिस ने इनके पास से एक बाइक भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ेंः Gumla News: घाघारा पुलिस ने दो किलो गांजे के साथ युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

साहिबगंज एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल को गांजा की बड़ी खेप आने की सूचना मिली. इसके बाद उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी. एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने एक टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया. इसी क्रम में पुलिस ने कमलैन बागीचा के पास नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की. एसडीपीओ भी वहां मौजूद थे.

पुलिस ने एक बाइक से तीन लोगों को शोभापुर की ओर से आते देखा. पुलिस को देखकर सभी भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पकड़े गए युवकों ने अपना नाम अशोक कुमार, रूपेश कुमार और ऋषिदेव कुमार कुमार बताया. उनके पास से एक किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बुधवरिया निवासी सीताराम मंडल को गिरफ्तार किया. एसपी नौशाद आलम ने कहा कि चारों युवकों से पूछताछ की जा रही है. इस रैकेट में जो भी लोग संलिप्त हैं, उन सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Aug 24, 2023, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.