साहिबगंजः झारखंड-बिहार बार्डर स्थित मिर्जा चौकी चेक नाका पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तैद हो गया है. इस संबंध में एसडीओ पंकज साव, खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने चेकनाका का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में चेक नाका से गुजरने वाले मोटरसाइकिल की जांच की और चालकों को अनावश्यक रूप से सड़कों पर दिखने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी.
साथ ही बिना परमिट ट्रक चालकों पर भी कार्रवाई की बात कही. वहीं चेक नाका पर ही एसडीओ व खनन पदाधिकारी ने चेक नाका पर लगाए गये सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया.
चेक पोस्ट पर तैनात स्वास्थ्य विभाग को थर्मल स्कैन मशीन भी उपलब्ध कराया गया ताकि बिहार की ओर से आने वाले ट्रक चालक व लोगों की स्वस्थ्य जांच हो सके.
यह भी पढ़ेंः साहिबगंज से राहत भरी खबर, 127 संदिग्ध कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव
इस अवसर पर मिर्जा चौकी थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, मजिस्ट्रेट रवि रंजन, रंजन कुमार, प्रशिक्षु एसआई रविन्द्र कुमार, धीरज कुमार, एमपी डब्लू नौरतन रमन आदि मौजूद थे.
एसडीओ ने कहा कि बिहार से जितने भी खाली ट्रक झारखंड में प्रवेश कर रहे हैं उन पर कडी नजर रखी जा रही है. बिना परमिट लेकर चल रहे ट्रक चालकों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.