साहिबगंज: रविवार सुबह हावड़ा जयनगर ट्रेन की इंजन में फंसकर एक नाबालिग की मौत हो गई. बच्चे की पहचान 13 साल के सलमान के रूप में की गई है. जीआरपी पुलिस के अनुसार सदर प्रखंड के छोटी कोदरजन्ना का रहने वाले इलीयास आलम का 13 वर्षीय पुत्र सलमान निक्षिप्त था.
ये भी पढ़ें: गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से दियारा के लोग डरे, बाढ़ की आशंका के बीच जिला प्रशासन ने की बैठक
जीआरपी ने बताया कि हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी, उसी दौरान नाबालिग ट्रेन की इंजन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना करमटोला और साहिबगंज के बीच पोल संख्या 238 / 06 के पास घटी है. इधर, साहिबगंज स्टेशन पर पहुंची हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से नाबालिग को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जीआरपी पुलिस स्वजन से खबर लिखने तक पूछताछ जारी रखी हुई थी.
दूसरी, तरफ राजमहल अनुमंडल फेरी सेवा घाट पर एक अजीबोगरीब घटना घटी. मानिकचक से राजमहल घाट के लिए आ रहे मालवाहक जहाज पर से एक महिला ने बीच गंगा नदी में छलांग लगा दी. फिलहाल वो लापता है. महिला की खोजबीन जारी है. महिला राजमहल थाना के फेलू टोला निवासी मकसूद शेख की पत्नि फुलेरा बीबी के रूप में पहचान हुई है. फुलेरा बीबी गंगा में कूदने से पूर्व मालवाहक जहाज में बैठी एक महिला फैंसी खातून को अपना मोबाइल देकर कूद गई.
इधर, पुलिस उक्त महिला और उसके पति से पूछताछ कर रही है. उक्त महिला ने कहा कि बाथरुम कहकर महिला ने मोबाइल थमा दिया है. उस महिला से हमारा कोई संबंध नहीं है. फुलेरा का भाई ने पुलिस को बयान दिया है कि मानिकचक अपने खाला के घर जा रही थी. शायद वापस लौटने के क्रम में यह घटना घटी है.
राजमहल थाना प्रभारी विमल कांत किस्कू ने बताया कि खोजबीन जारी है. गोताखोर सहित अन्य साधन से खोजबीन की जा रही है.