साहिबगंज: रांची के रिम्स में दो दिवसीय 13 और 14 मई को शिविर लगाकर हृदय रोगियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. झारखंड हृदय चिकित्सा योजना के तहत मरीज को निःशुल्क ऑपरेशन करने की योजना है. स्क्रीनिंग के बाद मरीज को गुजरात के राजकोट और अहमदाबाद के सत्य साई हृदय अस्पताल में ऑपरेशन के लिए बुलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Ranchi News: हृदय रोगियों के लिए अच्छी खबर, 14 और 15 मई को रिम्स में लगेगा हेल्थ कैंप
इस कड़ी में जिला स्वास्थ्य विभाग ने हर प्रखंड से बच्चे, वयस्क और बुजुर्ग को चिन्ह्रित कर ली है. अभी तक 53 मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है. जिसमें नाबालिग 16 और शेष वयस्क और बुजुर्ग हैं. सभी को स्वास्थ्य विभाग 12 मई को सड़क मार्ग होते हुए मरीजों को लेकर रांची पहुंचेगा. इनके साथ एक नोडल पदाधिकारी साथ जाएंगे. इसके उनका स्क्रीनिंग कराकर पुन: साहिबगंज लौटना है. आने जाने के लिए वाहन का खर्च विभाग वहन करेगा और सफर के दौरान खाने पीने के लिए हर मरीज को 100 रुपया दिया जाएगा.
मरीज की स्क्रीनिंग के बाद झारखंड सरकार के साथ समझौता करने वाली संस्था प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन इन चिन्ह्रित मरीज को मुफ्त में इलाज कराएगी. अहमदाबाद और राजकोट तक यात्रा भत्ता के रुप में मरीज के साथ एक अभिभावक को दस हजार रुपया भी देगी.
यह हृदय रोगियों का मुफ्त इलाज का दूसरा चरण है, जो झारखंड के हर जिला से हृदय के रोग से ग्रस्त लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. साहिबगंज में 53 नए मरीज की पहचान हुई है. पहले चरण में जिला से 23 मरीज का स्क्रीनिंग किया गया था, जिसमें 17 बच्चे और बाकी वयस्क थे. जिसमें मात्र चार लोगों ने ही अपना सफल आपरेशन कराया. कुछ लोग पहुंचे तो किसी कारण वश वहां से भाग गए और अधिकांश लोग साहिबगंज से अस्पताल जाना नहीं चाहा. इसके बाद एक नये सिरे से मरीजों की तलाश की जा रही है.
साहिबगंज सिविल सर्जन रामदेव पासवान ने कहा कि झारखंड हृदय चिकित्सा योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. पहले लोग इस बीमारी के लिए दूसरे राज्य में जाना पड़ता था, पैसे के अभाव में लोग इलाज नहीं करा पाते थे. इलाज के अभाव में बच्चे मौत को गले लगा लेते है. अब राज्य सरकार ऐसे मरीज का निशुल्क इलाज करा रही है. लोगों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए. पिछले साल जो भी लोग राजकोट और अहमदाबाद गए वो इस योजना का लाभ उठाएं.
सिविल सर्जन ने कहा कि दूसरी बार राज्य सरकार इस योजना के तहत इलाज कराने का मौका दे रही है. सरकार के साथ एमओयू करने वाली संस्था पीएमएसआरएफ द्वारा हृदय मरीज का लाभ दे रही है. मरीज को निशुल्क इलाज के साथ साथ यात्रा भत्ता के रुप में 10 हजार रुपया भी देगी. इस बार लक्ष्य नहीं मिला है लेकिन जिला से अधिक से अधिक मरीज को शिविर में भेजना का प्रयास करेंगे.