साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र स्थिति समलापुर मोहल्ला से एक 12 वर्षीय भावेश को पुलिस ने अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया है. पुलिस ने भावेश को उसके मात-पिता को सुपूर्द कर दिया है. गौरतलब है कि सोमवार को बदमाशों ने बच्चे को उसके घर के बाहर से उठा लिया था. अपराधी पिता से फिरौती की डिमांड कर रहे थे. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सही सलामत बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ेंः Sahibganj Crime News: युवक पर गोलीबारी मामले में पुलिस को सफलता, हथियार के साथ एक गिरफ्तार
80 लाख रुपये की फिरौती की मांगः अपराधियों ने भावेश के परिजनों से 80 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पैसे नहीं देने पर बच्चे से हाथ धो देने की बात कही थी. अपराधियों ने आधी रात को भावेश के मोबाइल से ही उसके पिता लाल बहादुर यादव के फोन पर फिरौती की मांग की थी. दरअसल जिस समय अपराधियों ने भावेश को अगवा किया था उस समय वह मोबाइल का यूज कर रहा था. अपराधियों के कॉल आने के बाद घर वाले डर गए थे. बाद में इसकी शिकायत जिरवाबाड़ी थाने में की गई. भावेश कक्षा 5वीं का छात्र है.
एसपी ने क्या बताया: घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस प्रशासन की नींद हराम हो गई. एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने तत्काल टीम गठित कर बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए छानबीन शुरू कर दी. कहा कि शहर के कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. इस दौरान पुलिस को सफलता मिलती जा रही थी. पुलिस की दबिश की वजह से भावेश को रिकवर किया जा सका. एसपी ने बताया कि दबिश के बाद अपराधी भागलपुर जिला अंतर्गत पीरपैंती स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर भावेश को छोड़कर भाग गए. पुलिस ने सोमवार की शाम बच्चे को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया.
एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है. टीम छापेमारी में जुटी हुई है. कहा कि मात्र 24 घंटे के अंदर सफलता प्राप्त कर ली. पुलिस टीम में नगर थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह, चिरंजीत प्रसाद, एसआई विक्रम कुमार, एसआई सौरभ कुमार, बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान, अनुपम प्रकाश, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन शामिल थे.